बाजपुर: कार की टक्कर से कांवड़िया घायल, साथियों ने लगाया जाम
बाजपुर, अमृत विचार। हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे शक्तिफार्म सितारगंज के कावड़ियों का जत्था जब राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर गणेशपुर तिराहे पर पहुंचा तो जत्थे में चल रहे कांवड़िये सितारगंज के शक्तिफार्म बैकण्ठपुर एक नंबर निवासी गोविंद मित्र पुत्र भोला मित्र को एक कार चालक ने पीछे से टक्कर मार दी।
जिसमें गोविंद गंभीर रूप से घायल हो गया। इससे साथ चल रहे कांवड़िये आक्रोशित हो गए और नारेबाजी करते हुए हाइवे पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही केलाखेड़ा थाना अध्यक्ष ललित मोहन रावल मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गए तथा घायल कांवडिये को तत्काल उप जिला चिकित्सालय बाजपुर पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
घटना के बाद वहां कांवड़ियों का जमावड़ा लग गया। कांवड़िये वन वे ट्रैफिक व्यवस्था करने तथा चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी बाजपुर रमेश चंद तिवारी, क्षेत्राधिकारी काशीपुर अनुषा बड़ौला भी मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए और जाम लगाकर बैठे कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन कांवड़िया कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए।
स्थानीय लोगों ने भी उनसे वार्ता की। जिसमें विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग के प्रांत मंत्री यशपाल राजहंस ने भी कांवड़ियों को समझाया, लेकिन कोई हल निकल पाया। इस दौरान हाइवे पर काफी लंबा जाम लग गया और जाम में फंसे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कांवड़ियों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही थी, जिसके चलते प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे। आसपास के थानों से भी पुलिस को मौके पर बुला लिया गया।
आखिरकार अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा घायल कांवड़िये के परिजनों से दूरभाष पर वार्ता करने, अज्ञात कार चालक के विरुद्ध दर्ज मुकदमे की कापी दिखाने तथा ट्रैफिक प्लान के तहत वन साइड कावड़ियों के लिए आरक्षित करने व चालक की जल्द गिरफ्तारी करने के आश्वासन देने पर करीब चार घंटे बाद कांवड़ियों ने जाम खोला और गंतव्य को रवाना हुए। इस पर प्रशासन ने भी चैन की सांस ली।
कांवड़िये के साथी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
बाजपुर। पुलिस ने घायल कांवड़िये के साथी की ओर से दी गई तहरीर पर अज्ञात कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। शक्तिफार्म बैकुण्ठपुर सितारगंज निवासी निरंजन बड़ाई पुत्र निर्मल बड़ाई ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह हम लोग गंगा जल लेकर जा रहे थे तो केलाखेड़ा नेशनल हाइवे-74 पर गणेशपुर तिराहे से लगभग 100 मीटर दूर रुद्रपुर की तरफ प्रात: 5.30 बजे एक आल्टो कार ने सड़क किनारे आकर पीछे से गोविंद मित्र को टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
उसे बाजपुर सरकारी हॉस्पिटल ले गए, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद आरोपी चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। घटना के वक्त हमारी टोली में परिमल बड़ाई, राकेश चक्रवती, मंजीत मंडल, कमलेश हालदार आदि शामिल थे।
