रायबरेली: बधाई पाने को असली और नकली किन्नरों में जमकर हुई हाथापाई, कोतवाली में हुआ हंगामा
सलोन, रायबरेली, अमृत विचार। कोतवाली में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब किन्नर हंगामा करने लगे। उनका आरोप है कि लड़के की शादी की बधाई लेने गई किन्नर और ढोलक मास्टर को बंधक बनाकर नकली किन्नरों ने पिटाई कर दी। किन्नरों को देख पुलिस महकमे में खलबली मच गई। कोतवाल के समझाने के बाद किन्नरों का आक्रोश शांत हुआ।
कोतवाली अंतर्गत जगदम्बा गुरु टीम के दो किन्नर तमन्ना, निशु, निशा और ढोलक मास्टर अक्षय पकसरावा गांव में शादी सम्पन्न होने के बाद दूल्हे के परिजनों से बधाई लेने गई थीं। वहीं परिजनों ने किन्नरों से कहा कि ऊंचाहार की रहने वाले किन्रर बधाई लेकर जा चुके हैं। इसके बाद मौके पर ही फोन पर दुबारा क्षेत्र में दिखाई नही देने के लिए किन्नरों ने चेतावनी दी थी।
आरोप है की आरोपी युवक अपने दो दर्जन अज्ञात साथियों के साथ पकसरावा गांव पहुंच गया। इसके बाद एक कमरे के अंदर बंधक बनाकर लाठी डंडों से किन्नरों को जमकर पीटा गया। किन्नरों ने आरोप लगाया कि किन्नर तमन्ना की सोने की चेन आरोपी छीन ले गए।
वहीं घटना से गुस्साए किन्नर मुस्कान, चांदनी, रेनू, राजकुमारी, शिल्पी, भोली, रेखा, सीमा सहित लगभग दो दर्जन से अधिक किन्नर कोतवाली पहुंच गए। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियो से न्याय ना मिलने से नाराज होकर कोतवाली परिसर के अंदर ही हंगामा करने लगे। मामले की सूचना पर पहुंचे कोतवाल श्याम कुमार पाल ने किन्नरों को समझा बुझाकर उनका गुस्सा शांत कराया।
किन्नर जगदम्बा ने बताया की आरके नाम का नकली किन्नर जो एक आदमी है ने पकसरावा गांव में बधाई वसूलने के बाद उसके किन्नर साथियों को लाठी से पीटा है। सलोन में ऊदल नाम के किन्नर द्वारा भी अवैध उसूली की जाती है। घटना के संबंध में किन्नरों ने पुलिस को आरोपी युवक के विरुद्ध तहरीर सौंपी है।
कोतवाली प्रभारी शयाम कुमार पाल ने बताया की घटना के संबंध में फोर्स आरोपी युवक की तलाश में भेजी गई है। जांच कराकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढे़ं: गोंडा: धोखाधड़ी मामले में कांग्रेस के पूर्व कारागार मंत्री की जमानत अर्जी खारिज, भेजे गए जेल
