सरकार! शाहजहांपुर में सड़कें तोड़ रहीं कमर, पलट रहे वाहन...लोगों को हो रही भारी परेशानी
उड़ रही धूल दमा का मरीज बनाने को बेताब, सड़कों के गड्ढों में हिचकोले खा रहे लोग
शाहजहांपुर, अमृत विचार। महानगर में खोदकर ऊबड़-खाबड़ छोड़ी गई सड़कें आफत बनी हुई हैं। नगर निगम रोड, टाउन हॉल रोड, एसपी कॉलेज रोड, मुख्य बाजार रोड, सदर रोड सहित शहर की छह से ज्यादा सड़कें बदहाली के आंसू बहा रही हैं। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब तो सड़क से निकलने वाले दुहाई दे रहे हैं कि सरकार यहां सड़कें कमर तोड़ रही हैं और आए दिन वाहन पलट रहे हैं। सालों से इस परेशानी को झेल रहे हैं अब तो इससे छुटकारा दिला दो।
बारिश ने शनिवार को व्यवस्था की पोल खोल दी थी। सीवर लाइन डालने के लिए खोदी गईं सड़कों की मरम्मत नहीं होने से कई स्थानों पर गड्ढों में वाहन फंस गए। जगह-जगह सड़क धंसने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। शहर का यह हाल तब रहा जब प्रदेश के तीन कद्दावर मंत्री शहर में रहते हैं। शहर में सीवर लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कों की अब तक मरम्मत नहीं हुई है।
दूसरी ओर वे सड़कें धंस रहीं है जिनको मशीनों से मिट्टी निकालकर खोखला कर दिया गया है। ऐसे में बारिश के दौरान जलभराव होने पर गड्ढे दिखाई नहीं देते। जिस कारण गड्ढों में गिरकर लोग चोटिल हो जाते हैं। जल निगम की ओर से शहर में सीवर लाइन डालने का काम किया जा रहा है।
एक महीना पहले लाल इमली-घंटाघर मार्ग पर द मसूरी इंटरनेशनल स्कूल के पास वाली गली को खोदा गया था। इसी तरह से तारों वालों वाला बाग में तिराहे पर ही सीवर लाइन डालने के लिए सड़क खोदी गई। यहां भी लोग परेशानी से जूझ रहे हैं। बारिश खत्म होने के बाद भी धंसी मिट्टी के चलते सड़कें ऊबड़-खाबड़ हो गईं हैं। सड़कों पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं। जिनमें गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं। यह स्थिति लगातार बनी हुई है।
कभी भी कहीं भी खुदाई
महानगर में अनियोजित खुदाई के चलते भी लोगों को परेशानी हो रही है। जल निगम के ठेकेदार कभी भी कहीं भी खुदाई शुरू कर देते हैं। जिससे लोगों को परेशानी होती है। बुधवार को गांधी भवन के सामने जेसीबी ने खुदाई शुरू की। जिसके चलते यहां जाम की स्थिति बन गई। लोगों को भारी परेशानी हुई। व्यापारियों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। व्यापारी लगातार नियोजित खुदाई और एक सड़क की मरम्मत करने के बाद दूसरी सड़क की खुदाई शुरू करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अभी भी कभी भी कहीं भी खुदाई शुरू की जाती है। जिसको लेकर लोग परेशान हैं।
2019 में मिली थी मंजूरी...
वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के प्रयासों से वर्ष 2019 में सीवर लाइन प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली थी, जिसके लिए 377 करोड़ 51 लाख 48 हजार रुपये का बजट मंजूर हुआ। जून 2021 से सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू हुआ। इसको दिसंबर 2022 तक पूरा करना था। तय समय से एक साल चार माह विलंब के बाद भी अब तक काम पूरा नहीं हो पाया है। इसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीवर लाइन बिछाने के लिए सड़क को काटकर चार से पांच-छह मीटर गहरी खुदाई करनी पड़ती है जोकि दिन में ही संभव है।
सड़क में फंस रहे वाहन
एसपी कॉलेज रोड, नगर निगम रोड, सदर रोड सहित तमाम सड़कों की हालत खराब है। सड़क के गड्ढों में वाहन फंस रहे हैं। कई बार तो सड़क में वाहन पलट भी जाते हैं। सड़क में दो-दो फुट गहरे गड्ढे हैं। रिक्शा और बाइक इनमें पलट रहे हैं। आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं। बीमार बुजुर्ग और गर्भवतियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। सड़क जान का जोखिम बढ़ा रही है।
सड़कों की खुदाई करने के बाद समय से पाटा नहीं जा रहा है। जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। सीवर लाइन डाली जानी है तो सड़कों को खोदा भी जाएगा, लेकिन समय से मरम्मत भी की जानी चाहिए। -लकी खान
सड़कों के गड्ढों से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। इस समस्या से छुटकारा मिलना चाहिए। लोग काफी समय से परेशान हैं। इस दिशा में ध्यान दिया जाना चाहिए।- सोमेश
ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं कि वह सड़कों की समय से मरम्मत करें ताकि लोगों को परेशानी न हो। इसके बाद भी गड्ढे दिखाई दे रहे हैं तो ठेकेदार से बात की जाएगी।- कपिल एम सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: गन्ने के खेत में मिला मानव कंकाल, दंपती ने लापता बेटी के होने का जताया अंदेशा
