बरेली: फरीदपुर विधायक के मुकदमे वापसी अर्जी को कोर्ट ने किया मंजूर, जानें मामला
बरेली, अमृत विचार। वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान अधिक खर्चा करने के चार मामलों में स्पेशल जज एमपी/एमएलए कोर्ट शाम्भवी ने अभियोजन की केस वापसी अर्जी को मंजूर कर लिया है।
सरकारी वकील अचिन्त्य द्विवेदी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रो. श्याम बिहारी लाल फरीदपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी थे। आरोप था कि उन्होंने चुनाव आयोग की गाइडलाइन से अधिक खर्च चुनाव में किया गया। तत्कालीन सपा सरकार के निर्देश पर एक साथ चार मुकदमे दर्ज किये गये थे। शासन ने विधायक पर दर्ज चारों मुकदमों की वापसी का निर्णय लिया था। हाईकोर्ट की मंजूरी मिलने पर अभियोजन ने कोर्ट में अभियोग वापसी की याचना की थी। जिसको कोर्ट ने मंजूरी दे दी। इस दौरान फरीदपुर विधायक अदालत में मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- आईजीआरएस पर शिकायतों के निस्तारण में बरेली जोन नंबर वन
