आईजीआरएस पर शिकायतों के निस्तारण में बरेली जोन नंबर वन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। जनसुनवाई पोर्टल पर फरवरी में जन शिकायतों के निस्तारण में बरेली जोन एक बार फिर पहले नंबर पर रहा है। वहीं बरेली और मुरादाबाद रेंज और आठ जिलों को पहली रैंक हासिल हुई। हालांकि मुरादाबाद जिले को 31वीं रैंक मिली है।

प्रदेश स्तर पर जारी मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट में जोन में फरवरी में 49 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें सभी का गुणवत्तापरक और समयबद्ध निस्तारण कराया गया। प्रथम स्थान प्राप्त होने पर एडीजी पीसी मीना ने आईजीआरएस प्रकोष्ठ में नियुक्त प्रभारी उप निरीक्षक सतेन्द्र कुमार, मुख्य आरक्षी नरेन्द्र प्रताप सिंह और महिला आरक्षी कली पाण्डेय को पुरस्कृत किया।

ये भी पढे़ं- बरेली: अब इफको के खिलाफ जांच रिपोर्ट बनाने में कांप रहे हाथ, SDM के निर्देश पर नापजोख करने पहुंची थी टीम

संबंधित समाचार