बरेली: तौकीर रजा के घरवालों ने कोर्ट का समन लेने से किया इन्कार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। शहर में 2010 में हुए दंगे के केस में फास्ट ट्रैक कोर्ट की ओर से आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां को मास्टर माइंड मानते हुए 11 मार्च को तलब किए जाने के बाद बुधवार को पुलिस उनके आवास पर समन तामील कराने पहुंची लेकिन समन तामील नहीं हो पाया। 

परिवार के लोगों ने तौकीर के दिल्ली में होने की बात कहते हुए अदालत का समन लेने से इन्कार कर दिया। इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि परिजनों के मुताबिक तौकीर रजा दिल्ली में हैं। उनके लौटने पर समन तामील कराया जाएगा।

ये भी पढे़ं- आईजीआरएस पर शिकायतों के निस्तारण में बरेली जोन नंबर वन

संबंधित समाचार