रामपुर: डूंगरपुर के एक मामले में बहस पूरी, 16 मार्च को आ सकता है फैसला
एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में चल रहीं थीं तारीखें
रामपुर, अमृत विचार। डूंगरपुर के एक मामले में गुरुवार को अभियोजन और बचाव पक्ष की बहस पूरी हो गई। अब इस मामले में 16 मार्च को फैसला आ सकता है। जिसकी सुनवाई एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में चल रही है। डूंगरपुर में सपा शासन काल में वहां पर बने मकानों को गिरवाकर आसरा कॉलोनी बनवाई थी।
सूबे में आई भाजपा सरकार ने आजम खां की घेराबंदी करके उनके कई मुकदमें दर्ज कराए थे। उसके बाद मकानों पर बुलडोजर चलवाने के मामले में आजम खां सहित कई लोगों को आरोपी बनाया था। जिसमें आजम खां के इशारे पर मकान गिराए गए थे।
इस मामले में पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। जिसके बाद मामले की सुनवाई एमपी-एमएएलए सेशन कोर्ट में गुरुवार को दोनों पक्षों की बहस पूरी हो गई। अब इस मामले में 16 मार्च को फैसला आ सकता है।
एडीजीसी कुमार सौरभ ने बताया कि डूंगरपुर के एक मामले में बहस पूरी हो गई है। जिसमें निर्णय के लिए 16 मार्च की तारीख नियत कर दी गई है।
