Kanpur News: सपा, कांग्रेस और आप की हुई संयुक्त बैठक; आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर हुई चर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, विशेष संवाददाता। लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष की साझी तैयारियों का सिलसिला जारी है। सपा कार्यालय में इंडिया गठबंधन की पहली बैठक के बाद शनिवार को शहर कांग्रेस के तिलकहाल कार्यालय में संपन्न बैठक में सपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच रणनीति पर चर्चा हुई। 

वक्ताओं ने कहा कि गठबंधन का प्रत्याशी कोई भी हो पर चुनाव पूरी शिद्दत के साथ लड़ाया जाएगा और सामूहिक प्रयासों से फतह भी होगी। बैठक में शामिल होने के लिए सपा कार्यकर्ता लालटोपी लगाकर जुलूस बनाकर तिलकहाल पहुंचे। दोनों दलों के जिलाध्यक्ष और विधायक और पूर्व विधायकों की बैठक में मौजूदगी गठबंधन की मजबूती का संकेत दे रही थी।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई बैठक मे समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद, विधायक अमिताभ बाजपेई व मोहम्मद हसन रुमी सहित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे तो आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष अनुज शुक्ला, प्रवक्ता मदनलाल भाटिया भी सम्मिलित हुये। सभा में सम्मलित घटको ने आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने को संकल्प लिया। 

क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन करने के साथ ही वार्ड एवं बूथ स्तरीय सम्मेलन भी करने का निर्णय लेते हुये नगर स्तर पर नियोजित ढंग से प्रचार-प्रसार करने के साथ ही सोशल मीडिया को अधिक कारगर ढंग से संचालित करने का भी निश्चय किया। बैठक का संचालन महेश दीक्षित चच्चू व दिलीप शुक्ला ने किया। 

शुरू में शहर कांग्रेस अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने सपा अध्यक्ष हाजी फजल महमूद व आप अध्यक्ष अनुज शुक्ला व सपा विधायक अमिताभ बाजपेई व हसन रुमी सहित घटक दलो से सम्बद्ध सभी पदधारियों व प्रमुख कार्यकर्ताओं का फूलमालाओं से स्वागत किया। 

पूर्व विधायक भूधर नारायन मिश्र, सोहिल अख्तर अंसारी सहित पदाधिकारी व नेता संजय सिंह बन्टी सेंगर, मदन मोहन शुक्ल, करिश्मा ठाकुर, पवन गुप्ता, निजामुद्दीन खां, कमल जायसवाल, शैलेन्द्र मिन्टू, नीलम रुमिला सिंह, अनवर अली, मदन लाल भाटिया, दिलीप बाजपेई, अर्पित त्रिवेदी, अभिमन्यु गुप्ता, आसिक शादरी, असद दद्दा, मुसीर सिद्दीकी, पीएस बाजपेई, मोहम्मद शारिया, जावेद जमील उस्मानी, पार्षद शिब्बू अंसारी, नूर आलम अज्जू, अब्दुल माबूद, शंकर दत्त मिश्र, शिराज अहमद, पदम मोहन मिश्रा, शकील मंसूरी, राजू कश्यप, शाकिर अली उस्मानी, आतिफ रहमान, रमेश मिश्रा रम्मू, आमोद त्रिपाठी आदि ने विचार प्रकट करते हुये आगामी लोकसभा चुनाव मे इंडिया गठबंधन के घटक कांग्रेस के टिकट पर घोषित प्रत्याशी को भारी मतो से जिताने का निर्णय किया।

यह भी पढ़ें- Banda: वृद्वाश्रम में वृद्धा ने फांसी के फंदे में लटककर की खुदकुशी; पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

 

संबंधित समाचार