Kannauj: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी; सस्ता हुआ ट्रेन का सफर...यात्री इतने रुपये में कर सकेंगे सफर...पढ़ें पूरी खबर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

प्रतिदिन दस हजार से अधिक दैनिक यात्रियों को मिलेगी राहत

कन्नौज, अमृत विचार। कोरोना संकट काल में बढ़ाया गया न्यूनतम किराया करीब ढाई साल बाद रेलवे ने कम कर दिया है। इससे कानपुर-फर्रुखाबाद रेलखंड पर प्रतिदिन दस हजार से अधिक यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे ने न्यूनतम किराया 30 रुपये के स्थान पर अब पहले की तरह ही दस रुपये कर दिया है। अब कन्नौज स्टेशन से मानीमऊ या जलालपुर पनवारा जाने के लिए 30 नहीं, केवल दस रुपये ही किराया देना होगा। 

उत्तर रेलवे के बाद अब पूर्वोत्तर रेलवे ने भी यात्रियों को राहत दी है। कोरोना संकट काल में बढ़ाया गया न्यूनतम किराया कम कर दिया गया है। अब पैसेंजर ट्रेन में यात्रा करने के लिए यात्री पुराने किराये पर ही सफर कर सकेंगे। यानी एक्सप्रेस का किराया नहीं देना पड़ेगा। कोरोना काल में ट्रेनों के साथ सीटों पर यात्रियों की संख्या कम कर दी गई थी तो पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया एक कर दिया गया था। 

कोरोना समाप्त होने के बाद भी अभी तक यात्रियों से बढ़ा हुआ किराया ही लिया जाता रहा। पिछले माह जब उत्तर रेलवे ने किराया घटाया था तो लोगों को उम्मीद थी कि अब पूर्वोत्तर रेलवे भी किराया कम करेगा। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल बरेली की मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव ने कानपुर-फर्रुखाबाद रेलखंड पर न्यूनतम किराया 30 रुपये से घटाकर 10 रुपये कर दिया है। इससे यात्रियों ने राहत की सांस ली है। 

टेंपो से अधिक था रेलवे का किराया 

पहले पैसेंजर ट्रेनों का किराया टेंपो से अधिक था। सरायमीरा से कोई व्यक्ति यदि मानीमऊ टेंपो से जाता तो उसे महज दस या 15 रुपये देने पड़ते हैं, लेकिन पैसेंजर ट्रेन का किराया 30 रुपये लगता था। इसी तरह कन्नौज सिटी स्टेशन तक रेलवे 30 रुपये लेता था, जबकि टेंपो या ई-रिक्शा केवल दस रुपये में सवारी को उतार देता है। किराया कम होने से कानपुर, रावतपुर, कल्यानपुर, मंधना, बर्राजपुर, बिल्हौर, अरौल, गंगवापुर जाने वाले यात्रियों को अब कम किराया देना होगा। 

पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने आदेश जारी कर दिया है और कोरोना काल से पहले वाली किराया प्रणाली को लागू कर दिया गया है। इसके अनुसार अब दो स्टेशनों की बीच की दूरी का न्यूनतम किराया 30 रुपये के स्थान पर दस रुपये प्रति यात्री कर दिया गया है। यात्रियों को शनिवार से कम किराये की टिकट दी जा रही है। - राजकुमार वर्मा, मंडल वाणिज्य निरीक्षक, पूर्वोत्तर रेलवे

यह भी पढ़ें- Kanpur News: सपा, कांग्रेस और आप की हुई संयुक्त बैठक; आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर हुई चर्चा

 

संबंधित समाचार