आजमगढ़ एयरपोर्ट को नेताजी ने बनाया था.., उद्घाटन पर बोले अखिलेश यादव- ये केवल दिखावा है
लखनऊ। आजमगढ़ के मुंदरी एयरपोर्ट परिसर से पीएम मोदी ने 34,700 करोड़ रुपये की 782 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट और अलीगढ़ एयरपोर्ट का शुभारम्भ किया।
इस दौरान पीएम मोदी ने प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर प्रहार किया। जिस पर सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा वाले दूसरों के काम को अपना काम बता रहे हैं"।
अखिलेश यादव ने मीडिया से बता करते हुए कहा, "आज़मगढ़ का एयरपोर्ट नेताजी और समाजवादी पार्टी ने बनाया था उसका उद्घाटन हुआ है। मुरादाबाद का एयरपोर्ट नेताजी और समाजवादी पार्टी ने बनाया था, उसका उद्घाटन हुआ है। डबल इंजन की सरकार एयरपोर्ट नहीं बना पा रही।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रसूलाबाद में एक हवाई पट्टी बनाई थी, सरकार बनते ही उसपर इन्होंने हवाई जहाज उतार दिया। आज वहां पूरी हवाई पट्टी पर बबूल उग गया है। ये केवल दिखावा है। चुनाव आ गया है तो दिखाना है कि हमने कुछ काम किया है...दूसरों के काम को अपना काम बता रहे हैं"।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: सीएम योगी का डीपफेक वीडियो बनाने पर FIR,फेसबुक से मांगी जानकारी
