लखनऊ में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह-मैं यहां के विकास कार्यों से पूरी तरह संतुष्ट नहीं  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं। जहां उन्होंने रविवार को कायस्थ समाज की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि मैं लखनऊ के विकास कार्यों से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हूं। उन्होंने कहा कि आज भी शहर में तकरीबन 9 ऐसे फ्लाईओवर हैं जिनका निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि जिस पद पर मैं हूं शायद यहां रहते मुझे ये नहीं सोचना चाहिए। लेकिन देश की प्रगति के लिहाज से ये छोटी बात नहीं है। 

रक्षा मंत्री ने कहा कि यहां पार्कों का और विकास किया जाना चाहिए जिससे लोग यहां व्यायाम और योग कर सकें। रक्षा मंत्री ने कहा कि अभी हमे लखनऊ को विश्वस्तरीय सुविधा संपन्न शहर के रूप में विकसित करना है। बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भाजपा ने उनकी पुरानी सीट लखनऊ से लोकसभा चुनाव में उतारा है। टिकट मिलने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र में राजनाथ सिंह पहली बार दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को लखनऊ पहुंचे हैं। रविवार सुबह उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 के उद्घाटन समारोह में शिरकत की थी।   

समारोह को संबोधित करते हुए स्थानीय सांसद और रक्षा मंत्री सिंह ने कहा, ''प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में हमारी सरकार की यही विशेषता रही है कि हमने मुश्किलों को अवसर में बदला। देश में एक तंत्र चला आ रहा था, जो आम आदमी को संपन्न वर्ग से दूर रखता था और हमने इस अंतर को पाट कर तंत्र को दूरने का काम किया।'' 

उन्होंने कहा, ''अगर मैं विमानन क्षेत्र में आधारभूत संरचना की बात करूं तो 2014 में देश में सिर्फ 74 हवाई अड्डे थे, वहीं आज उनकी संख्या दो गुनी से अधिक होकर 149 तक पहुंच गई है।'' सिंह ने कहा, ''माना जाता था कि हवाई अड्डे या हवाई यात्रा यह सब उच्‍च वर्ग के लिए है, आम आदमी इसमें सैर ही नहीं कर सकता। हवाई यात्रा, गरीब और अमीर के बीच एक खाई के रूप में काम करती थी। हमने उस खाई को क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना 'उड़ान' के माध्यम से पाट दिया।'' 

ये भी पढ़ें -UP MLC चुनाव: सपा ने जारी की तीन उम्मीदवारों की लिस्ट, गुड्डू जमाली समेत इन्हें मिला टिकट

संबंधित समाचार