लखनऊ: पसमांदा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार पर जताई नाराजगी, कहा- इस पर हम सपा और कांग्रेस... देखें video
लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले मुस्लिम पसमांदा समाज ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार पर नाराजगी जताई। इस मौके पर पसमांदा समाज ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में वो समाजवादी और कांग्रेस पार्टी के गठबंधन का साथ देकर उनको जिताएंगे।
वहीं इस मुद्दे पर मीडिया को सम्बोधित करते हुए मुस्लिम पसमांदा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी ने कहा की उत्तर प्रदेश में मुस्लिम पसमांदा समाज की आबादी 85 प्रतिशत है। भाजपा सरकार ने पसमांदा समाज को पिछली सरकार में दी जा रही सुविधाओं को बंद कर दिया। यही नहीं प्रधानमंत्री ने पसमांदा समाज को लेकर चिंता जताई और बाते भी कीं लेकिन कोई कार्ययोजना नहीं बनाई और पसमांदा समाज को नज़रअंदाज़ किया।
भारतीय जनता पार्टी के लोगो ने कई बार पसमांदा समाज के डेलिगेशन को बुलाया लेकिन वो पसमांदा समाज की एक शर्त भी मानने को तैयार नहीं थे। ऐसे में उनका साथ नहीं दिया जा सकता। केंद्र सरकार द्वार दिया जा रहा फ्री अनाज महज़ दिखावा है। उन्होंने कहा की मुस्लिम पसमांदा समाज समाजवादी पार्टी के साथ खड़ा है।
मुस्लिम पसमांदा समाज में लम्बे समय से जुड़े लखनऊ के खुर्शीद आलम को राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी ने आज यूपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने के घोषणा की इसके साथ ही खुर्शीद आलम को ढेर सारी बधाईया भी दी। खुर्शीद आलम ने बताया की वो समाज के लोगो को आगे बढ़ाने का काम करेंगे और साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य की दिशा में वो काम कर रहे है जिसे वो आगे निरंतर जारी रखेंगे साथ ही कई अन्य कार्ययोजना पर काम करेंगे ताकि उनके समाज का भला हो और वो समय के साथ आगे उभरे।
लखनऊ: पसमांदा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार पर जताई नाराजगी, कहा- इस पर हम सपा और कांग्रेस... video pic.twitter.com/9DEqivbVZ8
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 10, 2024
लखनऊ: पसमांदा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार पर जताई नाराजगी, कहा- इस पर हम सपा और कांग्रेस... देखें video pic.twitter.com/ifCRWTr4rt
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 10, 2024
यह भी पढे़ं: ये आपके एक वोट की ताकत ही है जो पांच सदी का इंतजार खत्म हुआ और अयोध्या में बना भव्य राममंदिर: सीएम योगी
