लखनऊ: रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस परोसी जा रही थी शराब, तीन गिरफ्तार, भेजे गए जेल  

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। गोमतीनगर के पत्रकारपुरम में विजयश्री टॉवर के थर्ड फ्लोर पर स्थित द कांसेप्ट रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस ग्राहकों को शराब बेची और परोसी जा रही थी। रविवार को आबकारी विभाग की टीम ने रेस्टोरेंट से विदेशी शराब की बोतलें और बियर के कैन बरामद किए। शराब परोसते तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

लोकसभा चुनाव और होली को देखते हुए आबकारी आयुक्त ने शराब की अवैध बिक्री और परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत प्रवर्तन कार्य तेज कर दिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के अनुसार कई दिनों से गोमती नगर स्थित द कांसेप्ट रेस्टोरेंट में बिना बार लाइसेंस (एफएल-11) शराब बेचने और पिलाने की सूचना मिल रही थी। क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक विवेक सिंह और आबकारी निरीक्षक रजनीश प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम ने रेस्टोरेंट में छापा मारा।

रेस्टोरेंट से अवैध रूप से रखी विदेशी शराब की 9 बोतलें और 24 कैन बीयर बरामद किए गए। रेस्टोरेंट में ग्राहकाें को अवैध रूप से शराब भी पिलाई जा रही थी। जिला आबकारी ने बताया कि रेस्टोरेंट मैनेजर अजीमुसान खान पुत्र इब्राहिम निवासी निशातगंज, दिवाकर पुत्र राम प्रकाश निवासी गोरखपुर और रामचन्द्र चौधरी पुत्र राम लाल चौधरी निवासी सीतापुर को शराब परोसते गिरफ्तार किया गया। इन अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 व आईपीसी की धारा 419/420 के तहत गोमतीनगर थाने में एफआरईआर पंजीकृत कराई गई है। आरोपियों को जेल भेजा गया है। छापा मारने वाली टीम में एचसी नंद किशोर और एचसी योगेन्द्र नाथ सिंह शामिल थे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: पसमांदा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार पर जताई नाराजगी, कहा- इस पर हम सपा और कांग्रेस... देखें video

संबंधित समाचार