सीतापुर: दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, महिला सहित दो घायल, कोहराम
सांडा/सीतापुर। सकरन थाना इलाके में विसवां मतुवा रोड पर बलबलपुरवा के पास आमने-सामने दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत हो गई। दर्दनाक हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गये। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गये। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह बबलू पुत्र बछरू उम्र 46 वर्ष निवासी मातुवा सौरैया अपनी बाइक से अपनी पुत्र वधू आशुरुन निशा के साथ मतुआ से बिसवां को दवा लेने जा रहे थे। इस दौरान सामने से लवकुश पुत्र रामप्रशाद 20 वर्ष निवासी गोडियनपुरवा बाइक से सकरन जा रहे थे। दोनों बाइकों की बलबलपुरवा के पास आमने सामने भिडंत हो गई। हादसे में बाइक सवार तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलो को सीएचसी सांडा भिजवाया। जहां डाक्टर दीपांशू शुक्ला व पीसी यादव ने बाइक सवार बबलू को मृत घोषित कर दिया और लवकुश व आशुरुननिशा को प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत देखते हुए जिला मुख्यालय रेफर कर दिया।
इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षण दिग्विजय पांडे ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिल कब्जे में ले ली गई हैं। मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।
यह भी पढे़ं: बहराइच: कोटा चयन में धांधली का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, जानिए क्या उठाई मांग?
