बहराइच: बाघ और तेंदुए के बाद अब जिले में हो रहे भेड़िये के हमले, कइयों को कर चुके घायल, वन विभाग पकड़ने में नाकाम

विभाग ले रहा ड्रोन की मदद, लगाया दो पिंजड़ा, नहीं लगा कोई भी हाथ

बहराइच: बाघ और तेंदुए के बाद अब जिले में हो रहे भेड़िये के हमले, कइयों को कर चुके घायल, वन विभाग पकड़ने में नाकाम

महसी, बहराइच, अमृत विचार। जिले में बाघ और तेंदुए के बाद आबादी क्षेत्र में जंगली भेड़िये का हमला बढ़ गया है। रविवार की रात मिश्रनपुरवा गांव में मां की गोद में सो रही तीन वर्षीय मासूम बालिका को भेड़िया जबड़े में दबाकर उठा ले गया। पहले भी भेड़िया एक बच्चे समेत आधा दर्जन लोगों पर हमला कर घायल कर चुका है। वन विभाग के लाख कोशिश के बाद भी भेड़िया पकड़ से दूर है। ग्रामीण दहशतजदा हैं।

हरदी थाना के मिश्रनपुरवा में तीन वर्षीय मासूम बच्ची सायरा घर के बरामदे में टीन शेड के नीचे अपनी मां आयशा की गोद में सो रही थी। देर रात भेड़िया दबे पांव वहां पहुंचा और मासूम को जबड़े में दबोचकर भागने लगा। मां आयशा के शोर मचाने पर आसपास के लोग उसके पीछे दौड़े, लेकिन अंधेरे में भेड़िया मासूम को लेकर गन्ने में छिप गया। सुबह ग्रामीणों को खेत में बालिका का फटा हुआ फ्राक व खून बरामद हुआ।

Untitled-34 copy

जानकारी मिलने के बाद क्षेत्रीय वनाधिकारी मोहम्मद शाकिब वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने गन्ने की फसल को खंगाला, लेकिन भेड़िया व बालिका का पता नहीं चल सका। वन विभाग के पिंजरे और जाल भी भेड़या काे पकड़ने में नाकाम हैं।

भेड़िया को पकड़ने के लिए लगा ड्रोन

वन विभाग की ओर से भेड़िया को पकड़ने के लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। जबकि 2 पिंजरे भी लगाए गए हैं। वन विभाग की पांच टीम निगरानी कर रही है।

Untitled-35 copy

यह भी पढ़ें: बहराइच: सुनवाई न हुई तो एप अनइंस्टॉल कर देंगे शिक्षक, बीएसए कार्यालय में जूनियर शिक्षक संघ ने दिया धरना