हरदोई: बैंक मैनेजर की शह पर हुई 6.87 लाख की धोखाधड़ी, जानें पूरा मामला

बैंक पहुंचते ही हाथ से चेक छीन कर ले लिया भुगतान, पंजाब एंड सिंध बैंक रेलवे गंज शाखा का मामला

हरदोई: बैंक मैनेजर की शह पर हुई 6.87 लाख की धोखाधड़ी, जानें पूरा मामला

हरदोई। रिश्तेदार को साथ लेकर बैंक से भुगतान लेने पहुंची महिला के हाथ से चेक छीन कर उसके खाते से जबरिया भुगतान ले लिया गया। उस महिला ने बैंक मैनेजर की शह पर 6 लाख 87 की धोखाधड़ी होना बताते हुए अपने खाते से हुए भुगतान को होल्ड किए जाने की मांग की है।

बताया गया है कि कोतवाली शहर के मोहल्ला चौहान थोक की मीरा देवी पत्नी मोतीराम का कहना है कि पंजाब एंड सिंध बैंक शाखा रेलवे गंज में उसका बचत खाता है। पोतियों की एफडी कराने के लिए वह अपने रिश्तेदार हरीशचन्द्र के साथ 7 मार्च को बैंक से ढ़ाई लाख रुपये का भुगतान लेने पहुंची। 

उसने बताया कि वह जैसे ही बैंक पहुंची,उसी बीच अवधेन्द्र सिंह उर्फ बाबी और अरविंद मिश्रा ने उसके हाथ से चेक छीन ली और उससे जबरन हस्ताक्षर करा कर उसके खाते से 6 लाख 85 हज़ार रुपये की धोखाधड़ी कर ली। उसका कहना है कि जो कुछ भी हुआ,उसमें बैंक मैनेजर की शह रही। मीरा देवी ने एसपी से की गई धोखाधड़ी की जांच और उसके खाते से हुए भुगतान को होल्ड किए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद स्कूटी सवार को रौंदा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना