रुद्रपुर: सड़क हादसे में शिक्षिका सहित 12 साल के बेटे की मौत
रुद्रपुर, अमृत विचार। गदरपुर-काशीपुर हाईवे पर ट्रक की टक्कर से एंबुलेंस सवार घायल शिक्षिका सहित उसकी बारह साल के बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि शिक्षिका का कुछ दिन पहले एक्सीडेंट हुआ था और हालत खराब होने पर परिवार उन्हें उपचार के लिए देहरादून ले जा रहे थे। सड़क हादसे में शिक्षिका के पति, रिश्तेदार व चालक भी चोटिल हो गया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम हरदुआ किफायती तुल्ला नवाबगंज बरेली निवासी 42 वर्षीय मधुलिका हल्द्वानी में परिवार के साथ रहती थी। अल्मोड़ा के जैती स्थित कन्या इंटर कॉलेज में शिक्षिका के पद पर तैनात थी, जबकि शिक्षिका का बारह वर्षीय बेटा देवांश हल्द्वानी स्थित एक निजी विद्यालय में 12वीं कक्षा का छात्र था। बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले शिक्षिका का एक्सीडेंट हो गया था और तभी से शिक्षिका की गंभीर हालत बनी हुई थी। डॉक्टरों ने शिक्षिका को देहरादून स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
डॉक्टरों की सलाह पर शिक्षिका का पति दिनेश अपने बेटे देवांश, रिश्तेदार मोहित व विकास के साथ एंबुलैंस चालक प्रदीप कुमार के साथ सोमवार की शाम को पत्नी मधुलिका को लेकर एंबुलेंस से देहरादून के लिए निकले थे। मंगलवार की तड़के जैसे ही एंबुलेंस गदरपुर-काशीपुर हाईवे स्थित जाफरपुर के पास पहुंची कि अचानक सामने से ट्रक ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी। हादसा इतनी खौफनाक था कि एंबुलेंस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और एंबुलेंस में घायल अवस्था में पड़ी शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई।
12 वर्षीय देवांश और अन्य घायलों को आनन-फानन में रुद्रपुर के जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने देवांश को रेफर कर दिया। मगर रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। वहीं दिनेश व अन्य चोटिल हो गए। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शिक्षिका व उसके बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एंबुलेंस और ट्रक टक्कर हादसा प्रकरण को लेकर पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है और ट्रक चालक की तलाश कर रही है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त एंबुलेंस को कब्जे में लेकर घायलों को उपचार के लिए भेज दिया है। जल्द ही चालक की गिरफ्तारी की जाएगी।
-अनिल जोशी, थानाध्यक्ष, दिनेशपुर
