मीना जायसवाल प्रयागराज की प्रत्याशी घोषित, कार्यकर्ता सम्मलेन में हुई घोषणा
गोरखपुर /नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार। अखिल भारतीय जायसवाल सर्व-वर्गीय महासभा इकाई उत्तर प्रदेश की गोरखपुर में आयोजित बैठक में प्रयागराज लोकसभा सीट से नैनी की मीना जायसवाल को प्रत्याशी घोषित किया गया। इनके अलावा गोरखपुर से रामरती जायसवाल और महराजगंज से पुष्पा जायसवाल के नाम की घोषणा की गई।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव पूरन चंद झरीवाल (जयपुर) ने प्रदेश अध्यक्ष ध्रुव चंद जायसवाल के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि सभा की राष्ट्रीय इकाई हर कदम पर उनके साथ है। उत्तर प्रदेश अध्यक्ष की पहल पर पूरे भारत में महासभा की ओर से चुनाव लड़ाने पर विचार किया जाएगा। संगठन के लोगों को प्रत्याशी बनाने का निर्णय ऐतिहासिक फैसला है जो मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी। अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ध्रुवचंद जायसवाल ने कहा कि शीघ्र ही कुछ महत्वपूर्ण सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। उत्तर प्रदेश मे वैश्य बाहुल्य 17 सीटों पर चुनाव लड़कर अपना हक़ लेंगे। सम्मेलन में प्रयागराज से तमाम पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शिक्षक का शव, जांच में जुटी पुलिस
