बदायूं: खेल रहे थे सट्टा...पुलिस पहुंची तो मच गई भगदड़, 17 गिरफ्तार

बदायूं: खेल रहे थे सट्टा...पुलिस पहुंची तो मच गई भगदड़, 17 गिरफ्तार

बदायूं, अमृत विचार: कुछ दिनों से शहर में सट्टेबाजी का वीडियो वायरल हो रहा था। कोतवाली सदर पुलिस पर आरोप लग रहे थे लेकिन सोमवार रात पुलिस की सख्ती ने आरोपों को निराधार कर दिया। पुलिस ने कई मोहल्ले में दबिश दी। सट्टा लगाने वाले और सट्टा खेलने वाले 17 लोगों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से 21 हजार 620 रुपये और 11 मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज करके कोर्ट में पेश किया। 

पुलिस कई दिनों से सट्टेबाजों पर नजर रखी थी। सोमवार रात सीओ सिटी आलोक मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने पटियाली सराय, सुभाष चौक में अभियान चलाया। पुलिस टीम एक साथ दोनों जगह पहुंची। जहां कुछ लोग बैठकर सट्टे की पर्ची लिख रहे थे तो कोई सट्टा लगा रहा था। पुलिस को देखते ही भगदड़ मच गई। पुलिस ने 17 लोगों को पकड़ा जबकि बाकी भाग गए। 

पुलिस ने उनके पास से 10 सट्टा पर्ची मय कार्बन, दो कैलकुलेटर आदि भी बरामद हुए। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की। गिरफ्तारी करने वाली टीम में सदर कोतवाल बिजेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक अनित कुमार, अनिल कुमार, ओमप्रकाश सिंह के अलावा 14 सिपाही रहे।

सट्टा लगाते और खेलते पकड़े गए आरोपी-
- शमशाद उर्फ शंभू, निवासी मम्मन चौक।
- सौरभ पुत्र हरीशंकर, निवासी मधुवन कॉलोनी।
- समीम पुत्र गजनफर अली खां, निवासी जालंधरी सराय।
- नितिन वर्मा उर्फ चंदन पुत्र प्रमोद वर्मा, निवासी पटियाली सराय।
- भूरा पुत्र सईद अहमद, निवासी नई सराय।
- हारुन पुत्र अयूब,निवासी मम्मन चौक।
- वीरपाल पुत्र राम सिंह, निवासी लोची नगला।
- सीताराम मिश्रा पुत्र हरद्वारी लाल मिश्रा, निवासी लोची नगला।
- ह्रदेश नारायन पुत्र रामाधार, निवासी पटियाली सराय।
- दीवान सिंह, पुत्र सूरजपाल, निवासी शब्बीर गेट।
- अतुल कुमार उर्फ संजय पाल पुत्र वेदप्रकाश, निवासी नेकपुर।
- सोनू सक्सेना पुत्र सतीश चंद्र, निवासी ब्राह्मपुर गद्दी चौक।
- दिनेश गिहार पुत्र बनवारी लाल, निवासी जोगीपुरा।
- गुलाम हुसैन पुत्र आसिफ हुसैन, निवासी खंडसारी।
- अभिषेक पुत्र रघुवीर, निवासी ब्राह्मपुर।
- दाताराम पुत्र शिव सहाय, निवासी गांव उतरना।
- गौरव पुत्र रवेंद्र, निवासी गांव सरेली।

यह भी पढ़ें- Budaun: एक साथ आजीवन सजा काटेंगे पिता-पुत्र और पोता, हत्या के मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला...जानिए पूरा मामला

ताजा समाचार