हरदोई: चाइनीज मांझे को लेकर ACTION MODE में पुलिस, पतंग विक्रेताओं के यहां की छापेमारी, सीओ ने दी यह सख्त चेतावनी!
शाहाबाद हरदोई अमृत विचार। शाहाबाद क्षेत्राधिकारी अनुज मिश्रा चाइनीज माझा विक्रेताओं के खिलाफ पूरी तरह से एक्शन मोड में हैं । उन्होंने मंगलवार को समस्त पतंग विक्रेताओं को बुलाकर चाइनीस माझा की बिक्री बंद करने का निर्देश दिया था। इस चेतावनी के साथ कि चाइनीज मांझा से नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं और बच्चों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में बाइक सवार महिलाएं और पुरुष घायल हो रहे हैं, इसलिए प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की बिक्री न करें।
पतंग विक्रेताओं को चेतावनी देने के बाद क्षेत्राधिकारी अनुज मिश्रा ने समस्त चौकी इंचार्जों को अपने-अपने क्षेत्र के पतंग विक्रेताओं के यहां औचक छापेमारी का निर्देश दिया। इसी क्रम में बुधवार को दोपहर 12:00 बजे चौकी इंचार्जों ने पतंग विक्रेताओं के यहां औचक छापेमारी करके चाइनीज माझा तलाशा।
एक पतंग विक्रेता के यहां चाइनीज मांझा एक तरफ रखा हुआ मिला जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार ने स्पष्ट रूप से पतंग विक्रेताओं को चेतावनी दी है कि अब अक्सर औचक छापेमारी होगी और जिस पतंग विक्रेता के पास प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बिक्री के पाया गया उस पतंग विक्रेता के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी।
जानिए क्या होता है चाइनीज मांझा?
चाइनीज मांझे को कुछ लोग प्लास्टिक का मांझा भी कहते हैं। ये प्लास्टिक का मांझा या कहें चाइनीज मांझा दूसरे मांझों की तरह धागों से तैयार नहीं किया जाता, बल्कि इसे नायलॉन और मैटेलिक पाउडर से बनाया जाता है. ये मांझा प्लास्टिक की तरह लगता है और स्ट्रेचेबल होता है। ऐसे में जब हम इस मांझे को खींचते हैं तो ये टूटने की बजाय और बड़ा हो जाता है. इस मांझे को काटना भी काफी मुश्किल होता है।
इसके बाद इस मांझे पर कांच या लोहे के चूरे से धार भी लगाई जाती है, जिस वजह से ये मांझा और भी घातक हो जाता है। ये साधारण मांझे से काफी अलग होता है और जब इस मांझे से पतंग उड़ाई जाती है तो इसमें कुछ अलग कंपन पैदा होता है।
यह भी पढे़ं: बहराइच: 48 घंटे से गायब युवक का तालाब में मिला शव, साइकिल और खिलौना भी मिला गायब
