बरेली कॉलेज के पूर्वी गेट पर महिलाओं का हंगामा, बोलीं- हमारे वोट से बने हैं CM, हमें ही अंदर घुसने नहीं दिया जा रहा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुनने ग्रामीण इलाकों से आईं महिलाओं को जब बरेली कॉलेज के पूर्वी गेट से अंदर नहीं घुसने दिया गया तो वे बुरी तरह नाराज हो गईं। जमकर हंगामा करने के बाद वे गेट के बाहर ही बैठ गईं।

बोलीं, जनता के वोट से मुख्यमंत्री जी कुर्सी पर बैठे हैं और हम लोगों को ही घुसने नहीं दिया जा रहा है। गुस्साई महिलाओं को पुलिस ने शांत करने की कोशिश करते हुए पश्चिमी गेट से जनसभा स्थल पर जाने को कहा लेकिन ज्यादातर महिलाएं उधर जाने के बजाय घर लौट गईं।

बरेली कॉलेज के पूर्वी गेट से वीवीआईपी, वीआईपी और मीडिया कर्मियों को ही प्रवेश दिए जाने के निर्देश दिए गए थे। आम लोगों को कॉलेज के पश्चिमी गेट से ही प्रवेश देने को कहा गया था। दोपहर करीब दो बजे ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे तमाम महिलाओं और पुरुषों ने बरेली कॉलेज के पूर्वी गेट से अंदर जाने की कोशिश की तो यहां तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें पश्चिमी गेट पर जाने को कहा। य

हां से महिलाएं रामपुर बाग स्थित कॉलेज के दूसरे गेट पर पहुंचीं लेकिन यहां भी सिर्फ वीआईपी को प्रवेश दिया जाना था। इस गेट से भी उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया गया तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। महिलाओं की पुलिस से काफी देर नोकझोंक हुई।

पुलिसकर्मियों ने किसी कीमत पर अंदर न जाने देने की कही तो महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया। कई महिलाएं गेट पर ही जमीन पर बैठ गई। शेरगढ़ से आई रामवती और दमखोदा की मोर कली ने कहा कि उनके इलाके के जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बसों से भेज तो दिया लेकिन अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई। उन्हें बेवजह परेशान किया गया।

यह भी पढ़ें- बरेली को CM योगी ने दिया होली का तोहफा, 64 परियोजनाओं का लोकापर्ण...महादेव पुल की मिली सौगात 

संबंधित समाचार