आसाराम रेप केस: फर्जी वीडियो वायरल में सर्विलांस टीम लगी, पिता को मिला गनर
शाहजहांपुर, अमृत विचार: नाबालिंग के साथ यौनशोषण के मामले में आसाराम को आजीवन कारावास की सजा में जेल में बंद है। एक बार फिर पीड़िता के परिवार को बदनाम करने का मामला प्रकाश में आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ। पीडिता के पिता ने वीडियो का फर्जी बताया है। पुलिस ने एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सुरक्षा के लिए पीड़िता को गनर दिया गया है। सर्विलांस टीम को लगाया गया है।
बता दें कि जिले की रहने वाली एक किशोरी ने आसाराम पर वर्ष 2013 में दुष्कर्म का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वर्ष 2018 में कोर्ट ने आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। आसाराम जेल में बंद है। पीड़िता के परिवार को लगातार आसाराम के समर्थकों द्वारा बदनाम किया जाता रहा था। कई साल पहले आसाराम समर्थक ने ग्वालटोली के निकट रात में गदियाना के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इसका मुकदमा सदर बाजार थाना में दर्ज किया गया था और आरोपी जेल गया था। बुधवार की शाम एक वीडियो वायरल हुआ कि एक व्यक्ति बोल रहा है कि मेरी बेटी ने मेरे बेटी ने मेरे कहने पर आसाराम पर झूठा आरोप लगाया था। यह वीडियो दो मिनट 20 सेकेंड का है। यह वीडियो अनिल शर्मा के नाम से ट्वीट हुआ है।
पीड़िता के पिता ने वीडियो को संज्ञान में लिया और एसपी से मिले थे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनको बदनाम करने की नीयत से किसी यह वीडियो वायरल किया है। उन्होंने चौक कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह आसाराम शोषित पीड़िता का पिता है। अनिल कुमार नाम के ट्विटर हैंडल पर एक हैंडल वीडियो वायरल किया, जिसमें एक शक्स अपने आप को लड़की का पिता बताता है कि मुझे माफ करें, मेरी बेटी ने झूठा आरोप लगाया था।
वीडियो सरासर झूठा है। प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर ने बताया कि अनिल कुमार शर्मा के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम धारा 67 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पीड़िता के घर पहले से एक गारद है और पिता को एक सशस्त्र सिपाही और दे दिया गया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
पीड़िता के पिता ने आकर बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ है। जो वीडियो गलत तरीके से वायरल किया गया है और वीडियो से कोई लेना-देना नहीं है। उनके आवास पर पहले से गारद है और एक सशस्त्र सिपाही और दे दिया गया है। सर्विलांस टीम को लगाया गया और जांच की जा रही है---अशोक कुमार मीणा, एसपी।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: आसाराम रेप मामले में पीड़िता के पिता का वीडियो वायरल, जांच शुरू
