CAA: प्रयागराज में जुमे की नमाज पर अलर्ट रहा प्रशासन, धर्म गुरुओं के साथ हुई बैठक
प्रयागराज, अमृत विचार। सीएए को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान जिला प्रशासन अलर्ट पर रहा। जिसके मद्देनजर धार्मिक स्थलों के बाहर पुलिस के साथ ही पीएसी और खुफिया एजेंसियों की टीम को भी तैनात किया गया था।
नागरिकता संशोधन अधिनियम के लागू होने के बाद कड़ी चौकसी बरती जा रही है। जुमे की नमाज के दौरान धर्म स्थलों के बाहर भारी पुलिस फोर्स के साथ पीएसी भी तैनात रही। आला अफसर लगातार खुद पूरे दिन अलग-अलग जगहों पर निरीक्षण करते रहे। नमाज से पहले ही पुराने शहर जीटीबी नगर, कोतवाली, नखास कोना, मिंजहापुर समेत अन्य इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई। यहाँ स्थित धर्म स्थलों के बाहर भारी फोर्स तैनात किया गया था। थाना प्रभारी के साथ संबंधित एसीपी, डीसीपी लगातार भ्रमण करते रहे।

कोतवाली में एसीपी मनोज कुमार सिंह फोर्स के साथ क्षेत्र में लगातार गश्त करते रहे। पुलिस अफसरों ने धर्म गुरुओं के साथ बैठकर शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए बैठक कर शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। एसीपी ने बताया कि जुमे की नमाज के दौरान शांति कायम रही। कहीं से भी किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें -अंबेडकरनगर: आचार संहिता लागू होते ही हटाएं बैनर और पोस्टर
