बरेली: जज के स्टेनो को पुलिस ने किया मुचलका पाबंद, थाना प्रभारी और दरोगा कोर्ट में तलब

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

भमोरा, अमृत विचार। भमोरा पुलिस ने एक साल पूर्व से गांव में न रहने वाले एक जज के स्टेनो को मुचलका पाबंद किया है। स्टेनो को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने अपने अधिकारियों से शिकायत की। जिस पर थाना प्रभारी और हल्का दरोगा को तलब किया गया है।

थाना क्षेत्र के गांव सिंघा निवासी सुखपाल ने बताया कि वह परिवार के साथ बरेली में रहते हैं, जो अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रथम के स्टेनो हैं। गुरुवार को पता चला कि उनका नाम भमोरा पुलिस ने चुनाव के चलते मुचलका पाबंद कर दिया है। जिस पर सुखपाल ने न्यायमूर्ती दिलीप कुमार साहनी से शिकायत की। जिस पर थाना अध्यक्ष भमोरा व हल्का इंचार्ज को शनिवार को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए गए है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष भमोरा ट्रेनी आईपीएस डॉ इशान सोनी ने बताया कि जानकारी नहीं है पता कर बताता हूं।

ये भी पढ़ें- बरेली: शक के आधार पर सेंट्रल जेल के तीन वार्डन निलंबित, शूटर आसिफ खान ने बनाया था लाइव वीडियो

संबंधित समाचार