प्रयागराज: मास्टरमाइंड राजीव के ननिहाल में एसटीएफ ने की पूछताछ, मामा ने किया चौंकाने वाला खुलासा, जानिए क्या बताया?

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रयागराज, अमृत विचार। आरओ-एआरओ व सिपाही भर्ती पेपर लीक प्रकरण में गिरफ्तार किये गये दो मुख्य आरोपियों में एक आरोपी राजीव नयन मिश्रा को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है। एसटीएफ टीम ने आरोपी के ननिहाल में भी पूछताछ की है। जिसके बाद कुछ अहम जानकारियां मिली है। 

प्रयागराज के मेजा थाना अंतर्गत अमोरा गांव का रहने वाला राजीव नयन मिश्र पुत्र दीनानाथ मिश्र ने बीते सालों में अकूत दौलत जुटाई है। राजीव ने दो साल पहले अपनी शादी में 50 लाख से ज्यादा रुपये खर्च कर अपने गांव में लोगों को हैरत में डाल दिया। उसके रहन सहन से पूरा गांव सोच में पड़ा हुआ था। हालांकि, शादी के कुछ दिनों बाद वह लखनऊ  शिफ्ट हो गया। 

बता दें कि राजीव के पिता दीनानाथ मिश्रा मूलरूप से मेजा के अमोरा के रहने वाले थे। लंबी बीमारी के चलते उनकी मौत हो गई थी। उनकी मौत के उसकी मां का भी करंट लगने से निधन हो गया था। मां-बाप की मौत के बाद राजीव अपने ननिहाल धर्मपुर शुकुलपुर मेजा में रहने लगा था। वहीं पर वह रहकर पला और बड़ा हुआ। आरोपी राजीव की एक बहन उर्मिला है। मां बाप की मौत के बाद राजीव ननिहाल में मामा इंद्रदेव के साथ बचपन से ही था। कक्षा नौ के बाद वह लखनऊ चला गया था। इसकी शादी के बाद से वह अपने ननिहाल नहीं गया

दो वर्ष पहले हुई शादी फिर नहीं लौटा गांव

राजीव के मामा इंद्रदेव मिश्रा अधिवक्ता हैं। उन्होंने बताया कि दो साल पहले उसकी शादी हुई थी। शादी के एक माह बाद वह पत्नी को लेकर लखनऊ चला गया और फिर वापस नहीं लौटा। उसने कभी फोन पर बात भी नहीं की। उन्होंने बताया कि पिछले 1.5 साल से उससे उनका कोई रिश्ता नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि उसने शादी में कम से कम 50 लाख से ज्यादा रुपये खर्च किए थे। उसके रहन सहन और खर्च का राज़ किसी को पता नहीं चल सका। 

ननिहाल पहुंची एसटीएफ की टीम 

मास्टरमाइंड राजीव की गिरफ्तारी होने के बाद एसटीएफ टीम शनिवार आरोपी के गांव सबूत खंगालने पहुंच गयी। वहां पहुंची टीम ने ननिहाल में रहे आरोपी के मामा इंद्रदेव से पूछताछ की। इसके अलावा ग्रामीणों से भी जानकारी जुटाई। जिसके बाद यह खुलासा हुआ कि आरोपी राजीव ने काफी दौलत कमाई है। इतनी सम्पत्ति और दौलत कहा से आई इसका पता टीम लगा रही है।

यह भी पढ़ें:  अयोध्या: पर्यावरण संरक्षण के लिए स्वयंसेवकों ने निकाली रैली, रोपे पौधे

संबंधित समाचार