Lok Sabha Election 2024: 13 मई को कानपुर में होगा मतदान; दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को मिलेगी यह सुविधा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक होगा नामांकन

कानपुर, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही जिले में प्रशासन सक्रिय हो गया। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने पत्रकारों से बात की। बताया कि शहर में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा। 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक नामांकन होगा। कानपुर और अकबरपुर सीट पर मतदान एक ही दिन होगा, जबकि चार जून को मतगणना होगी। नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी के न्यायालय में होगा।  
 
सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 18 अप्रैल को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जाएगी। इसी के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन 25 अप्रैल तक होगा। नाम निर्देशन की जांच का अंतिम दिन 26 अप्रैल और नाम वापसी 29 अप्रैल तक होगी। इसके बाद 13 मई को मतदान होगा। उन्होंने बताया कि नगर और अकबरपुर सीट पर मतदान एक ही दिन होगा। मतगणना चार जून होगी। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार कुल 35,76785 मतदाता अपने मताधिकारी का प्रयोग करेंगे। जिसमें पुरुष मतदाता 19,11450, महिला मतदाता 16,65126 और 209 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान पार्टियों की रवानगी नौबस्ता स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति से की जाएगी। मतदान के बाद ईवीएम को यहीं जमा भी किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र नगर सीट (43) के लिए न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट नगर और अकबरपुर (44) के लिए न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर में लिया जाएगा। 

55434 वोटर पहली बार करेंगे मतदान 

लोकसभा चुनाव में 18 से 19 आयु वर्ग के 55434 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वहीं पहली बार जिले में दो युवा मैनेज्ड बूथ भी स्थापित किए जा रहे हैं। जहां मतदान कर्मी भी कम उम्र के लगाए जाएंगे। इसके अलावा प्रति विधानसभा में एक मॉडल बूथ स्थापित किया जाएगा। 

दिव्यांगों व बुजुर्गों को विशेष सुविधा 

जिले में दिव्यांग मतदाता 26478 है। वहीं अस्सी की उम्र पार करने वाले मतदाताओं की संख्या 53134 है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार पीडब्लूडी की ओर से जिले में एक दिव्यांग सहायक बूथ भी बनाया जाएगा। जहां सभी मतदानकर्मी दिव्यांग ही तैनात होंगे। इसके अलावा अस्सी पार बुजुर्ग मतदाताओं व दिव्यांगों के लिए पोस्टल बैलट की व्यवस्था की गई है। अगर वह चाहते हैं तो उन्हें इसकी सुविधा दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें- Kanpur News: तरावीह पढ़ने जा रहे युवक को बाइकसवार ने मारी टक्कर; अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

संबंधित समाचार