Kanpur News: तरावीह पढ़ने जा रहे युवक को बाइकसवार ने मारी टक्कर; अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत
कानपुर, अमृत विचार। अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक व महिला की मौत हो गई। चकेरी में ड्यूटी से लौट रही प्राइवेटकर्मी महिला को ट्रक ने रौंद दिया। वहीं तरावीह पढ़ने जा रहे युवक को अनवरगंज बगिया के पास बाइक सवार ने टक्कर मार दी। गंभीर रुप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
शिवकटरा निवासी रोशनी वर्मा (34) दो बेटी गुनगुन व भूमि के साथ रहती थीं। मौसेरे भाई विकास वर्मा ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व उनके पति अनिल कुमार की मौत हो गई थी। जिसके बाद से वह प्राइवेट कंपनी में काम करती थीं। शुक्रवार रात वह श्याम नगर से घर लौट रहीं थी। रोशनी शिवकटरा मोड़ के पास पहुंची ही थी, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनको रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं लाटूश रोड निवासी अजी अहमद ने बताया कि उनके भाई मो. नौशाद बीते ट्रक चालक है। बीते 14 मार्च को वह तरावीह पढ़ने जा रहे थे। अनवरगंज बगिया के पास वह पहुंचे ही थे, तभी बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में मो. नौशाद गंभीर रुप से घायल हो गए। परिजनों ने उनको हैलट अस्पताल में भर्ती कराया था। शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
