लखीमपुर-खीरी: बिजली की स्पार्किंग से लगी आग, दो घर स्वाहा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पलिया कलां, अमृत विचार: तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत मटहिया के मजरा बोझवा में शुक्रवार की रात बिजली के तारों में हुई स्पार्किंग से गिरी चिंगारी से आग भड़क उठी। आग लगने से दो घर जलकर स्वाहा हो गए। छप्परों के नीचे सो रहे घरवालों ने पशुओं सहित बच्चों को निकालकर किसी तरह अपनी जान बचाई।,आग से उनका काफी सामान जल गया। सूचना पर पहुंचे तहसील कर्मियों ने अग्निपीड़ितों को खाने-पीने के लिए राहत सामग्री उपलब्ध कराई।

ग्राम बोझवा निवासी जयपाल पुत्र गनेशी के घर स्पार्किंग से शुक्रवार रात करीब 10:00 बजे अचानक आग लग गई। जब तक वह उठकर कुछ संभल पाते। आग ने पड़ोसी रामकुमार पुत्र कालीचरण के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। किसी तरह से लोगों ने अपनी जान बचाई। शोर शराबा होने पर तमाम ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। 

आग से चारपाई, बिस्तर, अनाज, दो साइकिलें, कुछ कृषि यंत्र, एक मोबाइल बाहर पड़े कपड़े, बर्तन आदि जल गए। सुबह ग्राम प्रधान मटहिया सतीश कुमार ने तहसील प्रशासन को सूचना दी। जिस पर राजस्व टीम मौके पर पहुंची और अग्निपीड़ितों को तिरपाल व खाने-पीने के लिए राशन की व्यवस्था कराई।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: बेटा-बेटी के बाद पति की मौत, सूचना मिलते ही पुत्र को सीने से लगाकर दहाड़ पड़ी जसवंती

संबंधित समाचार