पश्चिम बंगाल: राज्यपाल बोस ने विधायकों, मंत्रियों के वेतन में वृद्धि से जुड़े दो विधेयकों को दी मंजूरी

पश्चिम बंगाल: राज्यपाल बोस ने विधायकों, मंत्रियों के वेतन में वृद्धि से जुड़े दो विधेयकों को दी मंजूरी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने विधायकों और मंत्रियों के वेतन में वृद्धि से संबंधित दो विधेयकों को मंजूरी दे दी है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राज्यपाल ने शनिवार को बंगाल विधानसभा (सदस्यों की परिलब्धियां) (संशोधन) विधेयक, 2023 और पश्चिम बंगाल वेतन और भत्ते (संशोधन) विधेयक 2023 को मंजूरी दे दी है। 

ये विधेयक राज्य विधानसभा में पिछले साल सितंबर में पारित किए गए थे लेकिन बोस के स्वीकृति न देने के कारण इन्हें लागू नहीं किया जा सका था। अधिकारियों ने बताया कि इस वृद्धि के बाद विधायकों का वेतन 10,000 रुपये से बढ़कर 50,000 रुपये प्रति माह हो जाएगा। मंत्रियों को पहले के 10,900 रुपये के वेतन के मुकाबले हर महीने 50,900 रुपये मिलेंगे। उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्रियों का मासिक वेतन 11,000 रुपये से बढ़ाकर 51,000 रुपये किया जाएगा। 

ये भी पढे़ं- रेवाड़ी फैक्ट्री विस्फोट: हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने मजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेश