लखनऊ: दबंगों के हमले में युवक घायल, महिलाओं को भी आई चोट-देखें वीडियो
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के ठाकुरगंज इलाके के निवाजगंज में दबंगों ने एक युवक पर हमला कर दिया। हमले के पीछे आपसी रंजिश बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हिमांशु निगम नाम के व्यक्ति ने परिजनों और साथियों के साथ पड़ोसी संजय साहू और उसकी पत्नी और मां पर हमला कर दिया। दबंगों ने लोही की रॉड से महिलाओं और युवक की पिटाई की है। फिलहाल सभी को अस्पताल ले जाया गया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
#video लखनऊ: दबंगों के हमले में युवक घायल, महिलाओं को भी आई चोट-देखें वीडियो #lucknowpolice pic.twitter.com/86bN2qQJHc
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 17, 2024
ये भी पढ़ें -बहराइच में आग लगने से तीन घर जले, हजारों का सामान स्वाहा
