बरेली: नरसिंह मंदिर से निकाली पताका यात्रा, कल से रामलीला का मंचन

बरेली: नरसिंह मंदिर से निकाली पताका यात्रा, कल से रामलीला का मंचन

बरेली, अमृत विचार: होली के अवसर पर बड़ी बमनपुरी में 164 वीं फाल्गुनी रामलीला की सोमवार को पताका यात्रा के साथ शुरुआत हुई। नरसिंह मंदिर में पूजन के बाद यात्रा बमनपुरी, मलूकपुर चौराहा, सौदागरान, सीता राम कूंचा, बड़ा बाजार, गढ़ैया, छोटी ब्रह्मपुरी से होते हुए वापस मूंछों वाले हनुमान मंदिर पर आकर आकर समाप्त हुई। यात्रा में सैकड़ों भक्त शामिल हुए।

विशाल मेहरोत्रा ने बताया कि पताका को मंदिर के प्रांगण में लगे पीपल के वृक्ष पर बांधकर मंगलवार को रामलीला की शुरुआत होगी। रामलीला के पहले दिन नारद मोह और राम जन्म लीला का मंचन होगा। पूजन रामलीला कमेटी के प्रमुख पंकज मिश्रा और किशोर कटरू ने किया।

यात्रा में संरक्षक अनुपम कपूर, अभिनव कटरू, अध्यक्ष सर्वेश रस्तोगी, महामंत्री अंशु सक्सेना, गौरव सक्सेना, नवीन शर्मा, देश दीपक शर्मा, विवेक शर्मा, उमेश रस्तोगी, पं. सुरेश कटिहा, पं. विनोद शर्मा, जीतू देवनानी, सरदार हरजीत सिंह आदि शामिल हुए।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: पैम्फलेट-पोस्टर छापना प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को पड़ेगा महंगा, नियमों का उल्लंघन करने पर होगी जेल

ताजा समाचार