बदायूं: होली पर लिपाई के लिए पीली मिट्टी की चाहत...महिला की मौत का बनी कारण, जानिए मामला
होली के अवसर पर लिपाई-पुताई करने पीलाी मिट्टी लेने गई थी महिला और युवतियां
बदायूं, अमृत विचार। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र की एक महिला और तीन युवतियां पीली मिट्टी लेने के लिए गांव के पास गईं। खोदाई करते समय मिट्टी की ढांग अचानक गिर गई। जिसके नीचे दबकर एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन युवतियां घायल हो गईं। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।
होली का त्योहार नजदीक है। घरों पर साफ-सफाई का काम चल रहा है। गांवों में लिपाई-पुताई हो रही है। जिसके चलते थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव सैंडोला निवासी सुखदेई (40) पत्नी देशराज सिंह अपने गांव निवासी ज्योति पुत्र श्योराज, निशा पुत्री चंद्रभान और आशा पुत्र दामोदर के साथ गांव के पीला मिट्टी लेने के लिए गांव के पास गई थीं। मिट्टी खोदते समय वह गड्ढा करती गईं और भीतर चली गईं।
अचानक ऊपर मिट्टी की ढांग गिर गई। जिसमें महिला और युवतियों दब गईं। युवतियों ने शोर मचाया। आसपास खेल रहे बच्चों ने आवाज सुनी तो दौड़कर ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीण एकत्र हो गए। तकरीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद चारों को बाहर निकाला गया। चारों को चंदौसी के अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने सुखदेई को मृत घोषित कर दिया। ज्योति का पैर टूट गया है। निशा और आशा की हालत भी गंभीर है। ग्राम प्रधान की सूचना पर तहसील बिसौली के तहसीलदार गिरजाशंकर और लेखपाल मोहित शर्मा ने गांव पहुंचकर मुआयना किया।
ये भी पढे़ं- बदायूं: नींद की गोलियां ले जा रहा था युवक, पुलिस ने पकड़ा और भेज दिया जेल...जानिए मामला
