Bareilly News: जोगी नवादा में बीच सड़क पर भिड़े दो सांड...कई दुकानों को नुकसान, देखें VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। जिला प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में छुट्टा गोवंश लोगों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं। जिनकी वजह से कई लोगों की जान भी जा चुकी है, बावजूद इसके आज भी छुट्टा गोवंश सड़कों पर खुलेआम घूमकर लोगों की जान को मुश्किल में डाल रहे हैं।

ऐसा ही कुछ बीती देर शाम को बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा में वनखंडीनाथ मंदिर के पास देखने को मिला। जहां दो सांड अचानक भिड़ गए, जिससे वहां अफरा तफरी मच गई। इस दौरान सांड लड़ते-लड़ते कई दुकानों में जा घुसे, इसकी वजह से करीब तीन दुकानदारों को नुकसान हुआ है। जिसमें से एक दुकान के शीशे टूट गए।

हांलाकि स्थानीय लोगों ने सांडों को भगाने का भी प्रयास किया, लेकिन दोनों लड़ते रहे। जिसके काफी देर बाद किसी तरह दोनों सांडों को भगाया जा सका। वहीं सांडों के बीच रोड पर लड़ाई का लोगों ने वीडियो बना लिया, जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

ये भी पढे़ं- Bareilly News: रंगीन कचरी, पापड़ बिगाड़ सकते हैं आप की सेहत, जानें इसे खाने के नुकसान

 

 

 

संबंधित समाचार