सीतापुर: त्योहारों को देख खाद्य विभाग हुआ सक्रिय!, खोया मंडी में मारा छापा, मिलावटखोर हुए फरार, हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

टीम ने एक दर्जन से अधिक खोये के भरे नमूने, होली के नजदीक आते ही मिलावटखोर हुए सक्रिय

सीतापुर, अमृत विचार। आगामी होली के त्योहारों के चलते खाद्य विभाग की टीम ने शहर की खोया मंडी में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान शहर की खोया मंडी में कुछ  मिलावटखोर टीम को देखते ही मौके से भाग निकले। टीम ने इस दौरान एक दर्जन से अधिक खोये के नमूने एकत्र कर जांच के लिए सैम्पल हेतु प्रयोगशाला भेजा। खाद्य विभाग की छापेमारी के चलते मिलावटखोरों की मसूबों पर टीम ने पानी फेर रखा है। 

खाद्य विभाग के अफसरों और टीम ने बीते 24 घण्टे में छापेमारी कर मिठाइयों और खाद्य पदार्थों के नमूने भरे हैं। टीम ने तहसील रोड सिधौली से 4 नमूनें (2 पनीर, 2 खोया), जनता ढावा से 1 पनीर का नमूना एवं मनवा चौकी से 5 नमूने (1 खोया, 1 पनीर, 1 बर्फी, 1 दूध बर्फी, 1 छेना रसगुल्ला) के नमूने संग्रहीत किये गये। तहसील 

सीतापुर में नवीन चौक, सीतापुर से 1 बेसन लड्डू 1 बर्फी का नमूना संग्रहीत किया गया। बुधवार की दोपहर खाद्य विभाग के अफसरों ने शहर की खोया मंडी में छापा मारा। टीम को देखकर कुछ मिलावटखोर मौक़ाय वारदात से मौके से फरार हो गए। टीम ने इस दौरान मंडी में एक दर्जन से अधिक खोये के नमूने एकत्र कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा।

Untitled-28 copy

यह भी पढे़ं: रायबरेली: एक ही कक्षा में दो तरह के प्रश्नपत्र देख गुरुजनों का चकराया सिर, परीक्षार्थी परेशान, जानें मामला?

संबंधित समाचार