बलरामपुर: न परिणाम न पुस्तक, फिर जारी हुआ परीक्षा कार्यक्रम तो भड़के विद्यार्थी, प्रदर्शन कर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

बलरामपुर: न परिणाम न पुस्तक, फिर जारी हुआ परीक्षा कार्यक्रम तो भड़के विद्यार्थी, प्रदर्शन कर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

बलरामपुर, अमृत विचार। परिणाम घोषित न होने और ना ही किताबें उपलब्ध होने से नाराज डिग्री कॉलेज के छात्रों ने विश्वविद्यालय के खिलाफ प्रदर्शन किया प्रदर्शन के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एमएलके पीजी कॉलेज इकाई ने बुधवार को  प्राचार्य को कुलपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।

एबीवीपी के जिला संयोजक अम्बुज भार्गव ने बताया की विश्वविद्यालय द्वारा 6 फरवरी तक विषम सेमेस्टर की परीक्षाए कराई जाती हैं और फिर तुरंत बाद अवकाश घोषित हो जाता है। फिर अचानक से विश्वविद्यालय द्वारा अप्रैल माह में सम सेमेस्टर की परीक्षाओं को कराने की सूचना आ जाती है। जबकि अभी पूर्ण रूप से छात्र छात्राओं का विषम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम भी नहीं आया है। और न ही बाजारों में सिलेबस से संबद्ध कोई पुस्तकें उपलब्ध हैं।

4

कालेज इकाई मंत्री शिवम दूबे ने कहा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्रत्येक सेमेस्टर की 90 दिन कक्षाएं संचालित होनी चाहिए पर विषम सेमेस्टर की कक्षाएं अभी 40 दिन भी नही संचालित नही हो पाई हैं। इस दौरान स्वाती, समीर, अफीफा, अंजली, अंकुर, विकास सहित भारी संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।