शाहजहांपुर: लोकसभा चुनाव... 51264 युवा मतदाता करेंगे प्रत्याशी की किस्मत का फैसला
शाहजहांपुर, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव में युवा निर्णायक की भूमिका में होंगे। जिले में 51264 युवा मतदाता हैं और अब तक हुए चुनाव में आमतौर पर लगभग इतने ही वोटों से प्रत्याशी की किस्मत का फैसला होता रहा है। ऐसे में युवाओं के हाथों में जीत का चिराग होगा।
प्रशासन और राजनेता सभी का युवा मतदान प्रतिशत बढ़ने पर विशेष ध्यान हैं। राजनीतिक दल भी युवाओं पर नजर बनाए हुए हैं। ज्यादा से ज्यादा युवा मतदान में हिस्सा लें इसके लिए शुरू से प्रयास किए जा रहे हैं। क्योंकि राजनीतिक दल भी भली भांति जानते हैं कि जिसके युवा जीत उसी की होगी। इसलिए युवा मन को टटोलने का प्रयास लगातार हो रहा है।
जनसभाओं से लेकर सोशल मीडिया साइट्स पर भी युवाओं को लुभाने वाले वादे किए जा रहे हैं। कोई रोजगार देने की बात कर रहा है तो किसी राजनीतिक दल पर रोजगार छीनने का आरोप लगा रहा है। युवाओं के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण रोजगार का मुद्दा है इसलिए ज्यादातर राजनीतिक दल युवा रोजगार की ही बात कर रहे हैं। सभी दल युवाओं को नौकरी देने के साथ-साथ स्टार्टअप शुरू करने पर फोकस करते हुए चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
भाजपा नए मतदाताओं, युवा लाभार्थियों से घर-घर जाकर संपर्क साध रही है। प्रोफेशनल यूथ के बीच पहुंचने की भी रणनीति। ग्राम पंचायत स्तर पर युवा चौपाल और युवा सम्मेलन की तर्ज पर युवती सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी है। युवाओं से सुझाव लिए जा रहे हैं, जिसे घोषणापत्र में शामिल करने की तैयारी है। पार्टी नव मतदाता सम्मेलन भी चला रही है। पीएम मोदी ने इनसे वर्चुअल संवाद भी किया था।
सपा नई भर्तियों में पुरानी पेंशन देने का वादा कर रही है। शिक्षक भर्ती में इंसाफ दिलाने, पुलिस भर्ती में टेस्ट के बजाय पूर्व की भांति मेरिट से चयन, खाली पदों को भरने का भरोसा दिया जा रहा है।
कांग्रेस की ओर से युवा न्याय गारंटी का वादा किया जा रहा है। इसके तहत हर डिग्री-डिप्लोमा धारक को एक लाख सालाना स्टाइपेंड के साथ अप्रेंटिसशिप का वादा। 30 लाख सरकारी भर्ती, 5000 करोड़ के राष्ट्रीय कोष से जिला स्तर पर युवाओं को स्टार्टअप फंड देकर उद्यमी बनाने का वादा।
पेपर लीक की रोकथाम गारंटी करने वाला नया कानून बनाने का भी वादा कांग्रेस की ओर से किया जा रहा है। बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद खुद युवा हैं और लगातार युवाओं को बसपा से जोड़ने के लिए काम कर रहे हैं।
किस विधान सभा क्षेत्र में कितने युवा वोटर
विधानसभा क्षेत्र/18-19 साल के मतदाता
131- कटरा/ 8484
132- जलालाबाद/ 8963
133- तिलहर/ 9210
134–पुवायां/ 8408
135-शाहजहांपुर/ 7586
136- ददरौल/ 8613
योग/ 51264
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: कलान में सैंपल भरने गई टीम का व्यापारियों से विवाद, होली को लेकर चलाया गया अभियान
