लखनऊ: आज से चित्रकूट के लिए शुरू होगी विमान सेवा, मुरादाबाद के लिए अभी करना होगा इंतजार
लखनऊ, अमृत विचार। उड़ान योजना के तहत पांच जिलों के विमान सेवा शुरू होने की घोषणा तो हो गई मगर मुरादाबाद तक का सफर विमान से करने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। वहीं शुक्रवार को राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से चित्रकूट के लिए विमान उड़ान भरेंगे।
बताते चलें कि फ्लाईबिग एयरलाइंस की ओर से दो मार्च से श्रावस्ती, आजमगढ़, अलीगढ़, मुरादाबाद और चित्रकूट के लिए विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की थी और शेड्यूल भी जारी कर दिया था। मगर दो मार्च से उड़ानों का संचालन नहीं हो सका। दस मार्च को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टर्मिनल 3 का शुभारंभ हुआ था। 11 मार्च से फ्लाइबिग एयरलाइंस ने विमान सेवाओं का संचालन शुरू किया। चित्रकूट, श्रावस्ती, अलीगढ़ और आजमगढ़ के लिए सेवाएं शुरू की हैं। मुरादाबाद के लिए अभी तक विमान सेवा शुरू नहीं हो सकी है। एयरलाइंस को नियमित शेड्यूल जारी करने में एक सप्ताह का समय लग सकता है साथ ही मुरादाबाद के लिए विमान सेवा के लिए अभी कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें -24 मार्च को होगा होलिका दहन, 25 को खेली जाएगी होली, जानिए Holika Dahan का शुभ मुहूर्त
