Kanpur: सरस्वती मेडिकल कॉलेज के कार्यकारी निदेशक निलंबित...छात्रों को फेल करने सहित ये निलंबन की बनी वजह

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में सरस्वती मेडिकल कॉलेज के कार्यकारी निदेशक निलंबित

कानपुर, अमृत विचार। छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों की शिकायत पर सरस्वती मेडिकल कॉलेज के कार्यकारी निदेशक डॉ सौरभ कंवर को निलंबित कर दिया गया है। डायरेक्टर पर आरोप है कि उन्होंने जबरन छात्र-छात्राओं को परीक्षा में फेल किया है। इसे लेकर छात्राओं और उनके अभिभावकों ने सीएसजेएमयू के कुलपति से शिकायत की थी। पूरे मामले को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से एक जांच कमेटी का गठन भी कर दिया गया है।

सरस्वती मेडिकल कॉलेज उन्नाव के एमबीबीएस के स्टूडेंट्स की शिकायत पर कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने कॉलेज मैनेजमेंट को तलब करते हुए जांच बैठा दी है। स्टूडेंट्स के साथ दुर्व्यवहार, प्रताड़ना, इंटरनल एग्जाम में जानबूझकर फेल करना, क्लासरूम टीचिंग सही तरह से न हो पाने के साथ-साथ सभी मामलों में पूरे कॉलेज मैनेजमेंट को विश्वविद्यालय में तलब करते हुए जांच समिति का गठन किया है।

जांच समिति में जीएसवीएम कॉलेज से प्रो ऋचा गिरी, प्रो अंशु यादव समेत बाकी सदस्य पूरे मामले की बिंदुवार जांच करेंगे। उन्नाव के सरस्वती मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के स्टूडेंट्स के साथ कॉलेज मैनेमेंट की ओर से किये जा रहे उत्पीड़न के मामले की शिकायत कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के पास पहुंची थी।

कुलाधिपति महोदया के निर्देश पर विश्वविद्यालय ने सभी 16 स्टूडेंट्स और पूरे कॉलेज मैनेजमेंट को तलब करते हुए छात्रों की सभी समस्याओं का बिंदुवार ब्यौरा मांगा। कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने हर स्टूडेंट से स्वयं बात करते हुए उनकी समस्याओं का निबटारा किया।

छात्रों ने बताया कि उनका रिजल्ट जारी नहीं हो सका तो, कुलपति ने एग्जाम कंट्रोलर को वहीं बुलाकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए उनके परीक्षा परिणाम को अपडेट करा दिया। स्टूडेंट्स ने बताया कि उनलोगों को इंटरनल एग्जाम में जानबूझकर फेल किया गया। छात्रों की शिकायत पर महाविद्यालय ने पुरानी सूची में अंकत्रुटि की बात कहते हुए नई अंक सूची को प्रस्तुत किया जिसे सभी ने स्वीकार किया। 

कॉलेज में नही करेंगे प्रवेश

सरस्वती मेडिकल कॉलेज के कार्यकारी निदेशक डॉ सौरभ कंवर जांच पूरी होने तक कॉलेज में प्रवेश एवं निवास नहीं हर सकेंगे। इसके बाबत विश्वविद्यालय ने कॉलेज के चेयरमैन को पत्र भी लिखा है।

ये भी पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस: चार लाख पौधों का घर बना रूमा मियावाकी पार्क, कानपुर नगर निगम ने शहरवासियों को दिया उपहार

संबंधित समाचार