मुरादाबाद : बीच मार्ग पर पति बोला तलाक-तलाक-तलाक, पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
मुरादाबाद, अमृत विचार। विवाहिता के निकाह के पांच साल में ही उसके साथ वह सब कुछ हो गया, जिसके बारे में उसने कल्पना तक नहीं की थी। ससुराल की प्रताड़ना और अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपये के चक्कर में उसके साथ मारपीट और देवर की गलत नजर से आए दिन उसे दो-चार होना पड़ता था। यही नहीं, पिछले मंगलवार को पति ने गोकुलदास मार्ग पर उसके साथ न सिर्फ बदत्तमीजी की बल्कि उसे तीन बार तलाक...तलाक...तलाक कह दिया।
इस मामले में पीड़िता ने पति, देवर समेत पांच लोगों के विरुद्ध नागफनी थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है। इसमें पीड़िता का पति सुहैल, ससुर शाकिर हुसैन, ननद नरगिस उर्फ रानी व फिरदौस और नंदोई शाने आलम नामजद हैं। ये सभी मुगलपुरा थाना क्षेत्र के बरवलान में किनारे वाली मस्जिद के पास के रहने वाले हैं। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसका निकाह 28 अगस्त 2019 को सुहैल से हुआ था। निकाह के उपरांत से ही ससुराल वाले कम दहेज लाने का ताना देने लगे थे। कुछ समय बीता तो उसका पति सुहैल व अन्य आरोपी जान से मारने की नियत से उसे बहुत अधिक पीटते थे। मायके से दो लाख रुपये लाने का दबाव बनाते थे।
पीड़िता ने बताया कि जब-जब वह पति सुहैल से मायके की आर्थिक स्थिति बताकर उससे कहा वह दो लाख रुपये कहां से लाए, इस बात पर भी उसने महिला को पीटा था। पीड़िता ने बताया कि 21 फरवरी 2024 की रात में उसका देवर शुएब नशे की हालत में आया और उससे छेड़खानी कर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। जब विवाहिता ने शोर मचाया तो वह भाग गया। इस घटना की उसने अपने पति सुहैल व ससुराल के अन्य लोगों को जानकारी दी तो उन लोगों ने उससे कहा कि किसी को बताना नहीं, अन्यथा वह लोग पीड़िता को जान से मार देंगे।
विवाहिता ने बताया कि 19 मार्च को वह गोकुलदास मार्ग पर जा रही थी, उसी दौरान रास्ते में पति सुहैल मिल गया और उससे बीच रास्ते में छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर उसने सरेराह तीन बार तलाक बोल दिया। इस मामले में नागफनी थानाध्यक्ष चमन सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर उसके पति समेत अन्य आरोपियों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बैंक परिसर के बाहर मारपीट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना...युवती समेत चार पर FIR
