शाहजहांपुर: बाइक और ई-रिक्शा की भिड़ंत में दो लोग घायल, हालत गंभीर
स्टेट हाईवे पर लालबाग परमाली चौराहे के पास हुआ हादसा
शाहजहांपुर, अमृत विचार। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र में स्टेट हाईवे पर लालबाग परमाली चौराहे के पास बाइक और ई-रिक्शा की भिड़ंत हो गई। जिसमें दो लोग घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में जिला मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
शुक्रवार पूर्वाहन करीब 11: 30 बजे थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र में रौसर कोठी के पास लालबाग परमाली चौराहा पर एक युवक ई-रिक्शा मोड़ रहा था। इसी बीच हरदोई की ओर से एक युवक तेज रफ्तार बाइक लेकर आ गया। चौराहे पर दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक सवार उछलकर औंधे मुंह सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं ई-रिक्शा चालक युवक भी घायल हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इससे कुछ देर के लिए जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां दोनों की हालत गंभीर बताई गई है। हालत नाजुक होने की वजह से नाम-पता नहीं मिल पाया।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: वादे आज भी अधूरे...चुनाव आते ही याद आए मुद्दे, नेता जी गांव-गांव पहुंच कर मांग रहे वोट
