Kanpur: शार्ट सर्किट से घर में लगी आग; गृहस्थी का सामान हुआ जलकर खाक, दमकलकर्मियों ने आग पर पाया काबू

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। किदवई नगर क्षेत्र के लक्ष्मणपुरवा स्थित एक मकान के पहली मंजिल में शुक्रवार शाम आग लग गई। धुआं उठता देख इलाकाई लोगों ने सबमर्सिबल पंप चला कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया। लक्ष्मणपुरवा निवासी राम स्वरूप की ग्राउंड फ्लोर पर किराने की दुकान है। 

पहली मंजिल पर साले राजू का परिवार रहता है। राम स्वरूप ने बताया कि शुक्रवार शाम पहली मंजिल पर राजू का बेटा जयंत(13) कमरे में था। जबकि अन्य लोग सामने चल रहे एक भजन कीर्तन में शामिल होने गए थे। अचानक कमरे में लगे एक स्विच में शॉर्ट सर्किट होने लगी, जिस पर जयंत भाग कर नीचे आया। 

देखते ही देखते आग धधक गई। लपटें उठती देख लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरु किया। सूचना पर पहुंची किदवई नगर फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग से गृहस्थी का सामान पूरी तरह से खाक हो गया।

यह भी पढ़ें- कानपुर में इस दिन होगा गंगा मेले का आयोजन...शहर में इन जगहों से होकर निकलेगा रंग का ठेला

संबंधित समाचार