दो घूंट पानी और बिस्कुट के सहारे गुजरे 2 दिन, मेघालय में उग्रवादियों के चंगुल से मुक्त अखिलेश ने बयां किया दर्द

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

आंखों पर पट्टी बांध जंगल में टहलाया, फिरौती की मांग को लेकर पीटा, बाघमारा पुलिस ने सकुशल बरामद कर दो उग्रवादियों को किया गिरफ्तार

लखनऊ, अमृत विचार। मेघालय में उग्रवादियों के चंगुल से मुक्त अखिलेश सिंह चौहान ने खौफ में बीते दो दिनों का मंजर बयां किया। उग्रवादी आंखों पर पट्टी बांध उन्हें दो दिन जंगल में इधर-उधर टहलाते रहे। खाने के लिए बिस्कुट और दो-दो घूंट पानी दिया और फिरौती के लिए पीटते रहे। उनसे कहा, गरीब आदमी हूं, मेरे पास रुपये नहीं हैं, मुझे जाने दो लेकिन उन्हें हिंदी समझ में ही नहीं आती थी।

अखिलेश ने बताया कि मंगलवार देर रात टेंट में सोये थे। किसी ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलते ही देशी हथियारों से लैस दो लोग टूट पड़े। बाइक की तरफ खींचा और अंधेर में बंदूक के बल पर जंगल ले गये। रास्ते में अपहरणकर्ताओं से कहा, मेरे पास रुपये नहीं हैं, लेकिन उनको हिंदी समझ नहीं आ रही थी। घने जंगल में ले जाकर पीट कर पेड़ से बांधकर ठेकेदार से 50 लाख रुपये फिरौती मांगने के लिए कहा। मांग पूरी नहीं होने पर जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र बामनिया ने बताया कि बाघमारा की पुलिस ने जंगल में अभियान चलाकर अखिलेश को सकुशल छुड़ा लिया। अपहरण करने वाले दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान विल्बन एम संगमा और विथमिल एस मराक के रूप में हुई है। दोनों पर अपहरण कर फिरौती मांगने की रिपोर्ट दर्ज की गई। अपहरण में शामिल दो अन्य आरोपियों की जंगल व आसपास के इलाके में तलाश मेकी जा रही है।

पत्नी शीला ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

अखिलेश गुड़म्बा थाना अंतर्गत कुर्सी रोड के बेनीगंज मोहल्ले के निवासी हैं।उन्होंने बताया तीन वर्षों से मेघालय में रहकर विभिन्न निर्माण परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं। ऐसी वारदात पहली बार हुई। कहा कांट्रेक्टर आरके के साथ निजी कंपनी में पुल निर्माण का कार्य कर रहे थे। अखिलेश के सकुशल बरामदगी पर पत्नी शीला सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ और मेघालय पुलिस का आभार जताया है।

जानिये क्या था मामला

अखिलेश सिंह चौहान का मेघालय के बाघमारा इलाके में काम कर रहे थे।वहां से उनका अपहरण उग्रवादियों ने कर लिया था। पुलिस के अनुसार अपहरण में शामिल उग्रवादी पहले उग्रवादी संगठन के लिए काम करते थे।

यह भी पढ़ें:-अखिलेश की पत्नी और बेटे ने CM योगी से मिलकर जताया आभार, जानें पूरा मामला

 

संबंधित समाचार