बदायूं: त्योहार पर सफाई व्यवस्था धड़ाम, मच्छर के काटने पर बुखार से अस्पताल में लग रही भीड़

बदायूं: त्योहार पर सफाई व्यवस्था धड़ाम, मच्छर के काटने पर बुखार से अस्पताल में लग रही भीड़

बदायूं, अमृत विचार। जिले भर में मच्छरों का प्रकोप अभी से शुरू हो गया है। जगह जगह लगे गंदगी के ढेर साफ नहीं किए जा रहे हैं जिससे एक बार फिर जिले में डेंगू और मलेरिया की स्थिति बेकाबू होने की संभावना जताई जा रही है। विभाग की आंखों पर बंधी पट्टी अभी नहीं खुली तो अप्रैल और मई में स्थिति बेकाबू नजर आएगी।

पिछले साल गंदगी के कारण ही मच्छरों का प्रकोप देखने को मिला था। जब स्थिति बेकाबू हो गई तो गांव गांव सफाई करने को अभियान चलाया गया था तब तक सैकड़ों लोग डेंगू और मलेरिया से प्रभावित हो चुके थे। इस साल अभी से मच्छरों की बढ़ती संख्या से लोग परेशान हैं जबकि अभी गर्मी शुरू भी नहीं हुई है। यदि गांव और शहरों में ऐसे ही औपचारिकता निभाई जाती रही तो निशिचत ही अप्रैल से लेकर जून तक स्थिति बेकाबू हो जाएगी और फिर विभाग मौत का आंकड़ा भी नही दिखा पाएगा।

ये भी पढ़ें- बदायूं: कोर्ट में पेश किया हत्यारोपी, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा