अयोध्या: जयंती पर सपाइयों ने डॉ. राम मनोहर लोहिया को किया नमन, उनके बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प...

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी की ओर से शनिवार को डॉ. राममनोहर लोहिया की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। जिला और महानगर कमेटी द्वारा सुबह चौक में लोहिया मण्डप पर लोहिया मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया गया। 

जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव व महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम आदि मौजूद रहे। वहीं डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में शिक्षक सभा के जिला महासचिव डा घनश्याम यादव के संयोजन में मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। 

इसके बाद पार्टी कार्यालय पर गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद, जिला महासचिव बख्तियार खान, प्रदेश सचिव मो हलीम पप्पू ने लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। 

इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने कहा कि देश की राजनीति में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान और स्वतंत्रता के बाद ऐसे कई नेता हुए जिन्होंने अपने दम पर शासन का रुख बदल दिया जिनमें से एक राममनोहर लोहिया एक थे। 

इस अवसर पर प्रदेश सचिव मो हलीम पप्पू, छोटेलाल यादव, डा शिक्षक सभा के दान बहादुर सिंह, आकिब खान, अरौनी पासवान,  श्रीचंद यादव, शावेज़ जाफरी एडवोकेट, बाबूराम गौड़ आदि मौजूद रहे।

यह भी पढे़ं: हाईकोर्ट के आदेश से मदरसों का संचालन होगा प्रभावित: एजाज अहमद

संबंधित समाचार