प्रतापगढ़: फर्नीचर व्यवसायी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, बिगड़ैल बेटे ने ही कराया था पिता का MURDER!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

एक गैंग को बेटे ने ही दी थी हत्या की सुपारी, गलत शौक पर पाबंदी से अपने पिता से नाराज था आरोपी बेटा

नाबालिग बेटे समेत चार गिरफ्तार, शूटर समेत दो फरार

प्रतापगढ़, अमृत विचार। गोली मारकर फर्नीचर व्यवसायी मो. नईम की हत्या के पीछे टीम कल्लू माफिया 501 नामक अपराधी किस्म के बिगड़ैल युवकों के गैंग का हाथ था। इसमें नईम का बेटा भी शामिल रहा। उसने ही गैंग को सुपारी देकर हत्या करवायी। बाइक चलाने वाला व कल्लू डॉन अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आये हैं। 
पुलिस ने शनिवार को व्यवसायी के नाबालिग बेटे समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बेटे को बाल सुधार गृह और तीन को जेल भेज दिया। 

पट्टी कस्बे में बुधवार को हुई फर्नीचर व्यवसायी मो.नईम की हत्या को लेकर पुलिस शुरू से ही जिस बात की आशंका कर रही थी,आखिरकार वह सही पाया गया। बेटे ने ही प्लान करके सुपारी देकर अपने पिता की हत्या कराई थी। शनिवार को प्रेसवार्ता में एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने सनसनीखेज खुलासा किया। बताया कि पांच टीमें लगाई गई थी, जिसने व्यवसायी के इंस्टाग्राम, वाट्सएप,फेसबुक को खंगाला। सर्विलांस, सीडीआर के आधार पर जांच की गई तो हैरान करने वाला मामला सामने आया। 

आरोपी बेटे ने पुलिस को बताया कि गलत शौक पर पाबंदी से वह अपने पिता (नईम) से नाराज था। इसलिए उसने पिता को खत्म करने के लिए छह लाख रूपये की सुपारी दे दिया। इसके लिए डेढ़ लाख रूपये एडवांस भी दिए थे। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल व्यवसायी के नाबालिग बेटे के अलावा पीयूष पाल निवासी तरदहा कंधई, शुभम सोनी निवासी कुम्हिया पट्टी व प्रियांशु मिश्रा निवासी मेला ग्राउंड पट्टी को गिरफ्तार किया। 

तीन को पुलिस ने जेल जबकि नाबालिग बेटे को बाल सुधार गृह भेज दिया। अभी आकाश गुप्ता उर्फ बाबा निवासी चंदवा पट्टी और स्वप्नदीप यादव उर्फ कल्लू डॉन निवासी अंदेवरी पट्टी फरार हैं। एसपी सतपाल अंतिल ने पट्टी व रानीगंज सीओ, कोतवाल पट्टी,स्वाट टीम, सर्विलांस टीम समेत खुलासा करने वाली पुलिस टीम की सराहना की।

यह भी पढे़ं: नवदीप रिणवा ने दी जानकारी, बताया इस बार सभी को घर पर दी जाएगी मतदाता सूचना पर्ची, मिलेगी यह 'गाइड'!

संबंधित समाचार