Kanpur Fire: स्वरूपनगर के दो अपार्टमेंटों में लगी भीषण आग...लाखों रुपये का नुकसान, दमकल ने पाया काबू
कानपुर के स्वरूपनगर के दो अपार्टमेंटों में लगी भीषण आग
कानपुर, अमृत विचार। स्वरूप थानाक्षेत्र में पॉश इलाके में स्थित दो अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई। आग की घटना से अपार्टमेंट में रहने वालों में हड़कंप और अफरातफरी मच गई। लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान आग की घटना से लाखों रुपये का सामान जलकर माल खाक हो गया। फिलहाल घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि रात 3.21 पर मिनी कंट्रोल रूम में सूचना मिली। जिसमें स्वरूप नगर के गंगोत्री अपार्टमेंट में बड़ी फायर की सूचना थी। इस अपार्टमेंट में 103 में रहने वाले अजय यादव के फ्लैट में भीषण आग लगी थी। उन्होंने बताया कि तुरंत फायर स्टेशन कर्नलगंज से दो दमकल की गाड़ियों के साथ एफएसएसओ प्रदीप शर्मा को पूरी टीम के साथ मौके पर भेजा गया।
उन्होंने बताया कि मौके पर जाकर देखा तो आग फ्लैट में जल रही थी और नीचे पार्किंग थी। जिसमें करीब 15-20 गाड़ियां पार्क थीं। बताया कि मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए 04 हौज फैलाकर जिसमें एक हौज से बाहर कवर करते हुए आग को फैलने से रोका व दूसरे हौज के साथ फ्लैट मे प्रवेश कर अंदर से आग को पूर्ण रूप से बुझाया व एक अन्य यूनिट ने फ्लैट मे ऊपर रह रहे लोगों को जगाया और सुरक्षित स्थान पर भेजा। इस घटना में लाटूश रोड फायर स्टेशन से एक यूनिट मौजूद थी।
आग की घटना से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। सीएफओ ने बताया कि शहर की पॉश इलाके में आग की घटना के बाद आसपास के लोग घटना के बाद बाहर आ गए। इसी प्रकार स्वरूप नगर थानाक्षेत्र में नागेश्वर विला के सातवें फ्लोर पर आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया।
इस अपार्टमेंट में विला के 702 फ्लैट नंबर में रहने वाले पंकज गुप्ता के घर में भीषण आग लग गई। आग से रसोई घर जलकर खाक हो गया। पंखे व लाइट सब जल गया। सूचना पर पहुंची कर्नलगंज फायर स्टेशन से एक यूनिट ने अल्प समय में आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया।
सीएफओ ने बताया कि आग की घटना के समय एक-एक व्यक्ति को फायर फायटर्स ने सकुशल बाहर निकाल लिया है। किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल आग शार्ट सर्किट के कारण बताई जा रही है। आग से दोनों पीड़ितों का लाखों का नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ें- Holi 2024: बाजार में छाया गुलाल अनार, मेहताब की भी मांग...गुलाल का गुबार उड़ाने वाले सिलेंडर की धूम
