बदायूं: गम में बदला होली की खुशी का माहौल, सड़क हादसे में बालिका की मौत
उघैती, अमृत विचार: होली पूजन के लिए फूल लेने जा रही बालिका को पिकअप ने टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना उघैती क्षेत्र के गांव किशनपुर निवासी सूरजपाल यादव की 9 साल की बेटी कीर्ति रविवार दोपहर लगभग दो बजे होली पूजन के लिए फूल लेने जंगल की ओर जा रही थी। रास्ते में पिकअप ने उसे टक्कर मारी और भाग गई। कीर्ति गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी।
घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। शव का पोस्टमार्टम कराया। घर पर होली की खुशी अचानक गम में बदल गई। थाना प्रभारी राजेश कौशिक ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उसे टक्कर मारने वाली वाहन की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- बदायूं: रेलवे स्टेशन की पार्किंग पर शराबियों ने मचाया उत्पात, बैरिकेडिंग तोड़ी...ठेकेदार को दी गालियां
