प्रयागराज: नैनी में युवक का मिला शव, सिर पर थे चोट के निशान, हत्या की जताई जा रही आशंका
नैनी, प्रयागराज, अमृत विचार। होली के दिन नैनी कोतवाली अंतर्गत महेवा में हिंदी विद्यापीठ कालेज के पास खेत में सोमवार दोपहर एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का शिनाख्त करने का प्रयास करने लगी। सफलता नहीं मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या किया गया है, क्योंकि उसके सिर पर चोट के निशान थे।
सोमवार दोपहर लगभग एक बजे हिंदी विद्यापीठ कालेज के पास खेत में लोगों ने शव देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उसका शिनाख्त करने का प्रयास करने लगी। मृतक के सिर पर चोट थे और ईंट के ढेर के पास खून के धब्बे थे। इससे माना जा रहा है कि हत्या करके शव फेंककर आरोपी भाग गए थे।
हालांकि पुलिस हत्या से इंकार करती रही। मृतक किसी दूसरी जगह का रहने वाला बताया जा रहा है, जिससे काफी प्रयास के बाद पुलिस मृतक का शिनाख्त नहीं कर सकी। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
