VIDEO: मुख्तार के बेटे का अस्पताल प्रशासन पर आरोप, कहा- 900 किमी. से पिता को देखने आया लेकिन मुझे मिलने नहीं दिया गया...

VIDEO: मुख्तार के बेटे का अस्पताल प्रशासन पर आरोप, कहा- 900 किमी. से पिता को देखने आया लेकिन मुझे मिलने नहीं दिया गया...

बांदा। आपराधिक मामलों में बांदा जेल में बंद पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसको देखने के लिए उसका छोटा भाई अफजाल अंसारी उससे अस्पताल में मिल लिया लेकिन उसके लड़के उमर अंसारी ने बड़ी बात बताते हुए कहा कि उसको उसके पिता से अस्पताल प्रशासन ने मिलने नहीं दिया। मुख्तार के लड़के उमर अंसारी ने बताया कि वो 900 किलोमीटर चल कर अपने पिता को देखने आया था लेकिन उसे पिता से मिलने नहीं दिया गया और ना ही मुझे शीशे से देखने दिया गया है। 

उसने कहा कि हम कानून की रास्ते से अपनी लड़ाई लड़ेंगे और सर्वोच्च न्यायालय जाएंगे और हमें सर्वोच्च न्यायालय से उम्मीद है और हमें न्यायपालिका पर विश्वास है कि वह हमें न्याय देंगे और मैं फिर कल आऊंगा कि मुझे परमिशन मिले और मुझे देखने के लिए दिया जाए। लेकिन इस सरकार ने मानवता नहीं दिखाई है वही हमे वायरलेस से सूचना मिली है। जिसमें से हमें बताया गया था कि हम केवल एक ही आदमी को मिलने देंगे वह चाहे आप मिले या फिर अफजाल अंसारी लेकिन वही हमें नहीं मिलने दिया गया और अफसर अंसारी से मिलने दिया गया है। 

उसने कहा कि उसकी कामना है कि वो जल्द ठीक हो जाएं ये ही अ्ललाह से कामना है। उसने बताया कि पिछले 25 26 साल के जीवन में मैं 25 साल बिना अपने पिता के रहा हूं। मैंने पिता के बिना बकरीद की खुशियां नहीं देखी और ना ही दीपावली ही अच्छी गई है। आज जब मैं उनको इस परिस्थिति में देखता हूं तो मुझे कष्ट होता है, यहां तक कि मुझे शीशे से भी देखने नहीं दिया गया है। 

यह भी पढे़ं: Video: मुख्तार अंसारी से मिलने भाई और बेटा पहुंचे बांदा, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज