लखनऊ: महिला वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़ और मारपीट, पुलिस ने दोनों तरफ से दर्ज की FIR  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। सुशांत गोल्फ सिटी थाना अंतर्गत खुर्दही बाजार में कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी के साथ छेड़खानी के बाद मारपीट की गई। हालांकि, पुलिस  ने दोनों पक्षों की तरफ से प्राथमिकी दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक अंजनी मिश्र के मुताबिक, कॉमनवेल्थ गेम्स की महिला वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी ने प्रत्यूष शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

महिला खिलाड़ी का आरोप है कि खुर्दही बाजार में उसने अपनी गाड़ी खड़ी कर दी थी। वहां मौजूद आरोपी ने उसने छेड़खानी की। विरोध करने पर आरोपी ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। वहीं, दूसरे पक्ष के चंदन शुक्ला का कहना है कि वह अपनी कार में बैठे थे।

तभी एक गाड़ी से शराब के नशे में धुत एक युवती आई और उनसे अभद्रता करने लगी। विरोध करने पर युवती सत्ता विपक्ष की धमकी देकर मारपीट करने लगी। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मामले की गहनता से जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -बस्ती: युवती ने कुआनो नदी में कूदकर में कूद कर दी जान

संबंधित समाचार